/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/1001607117-2025-10-25-15-08-56.jpg)
पुलिस की ग्राफ्ट में हत्या आरोपी देशपाल व धर्मवीर Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
कविनगर थाना क्षेत्र में पीट पीटकर की गई शिवकुमार की हत्या का पुलिस में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात से पर्दा उठाया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त देशपाल ने स्वीकार किया कि धर्मवीर और मृतक शिव कुमार तीनों साथ में मजदूरी करते थे। दिनांक 13 अक्टूबर को मजदूरी से लौटने के बाद तीनों ने नासिरपुर फाटक के पास शराब पी और जुआ खेलने लगे। जुए में हारने पर शिव कुमार ने दोनों को गाली दी, जिससे क्रोधित होकर देशपाल ने बेल्ट से और धर्मवीर ने पास में पड़ा डंडा उठाकर शिव कुमार की पिटाई कर दी। कुछ ही देर में शिव कुमार की मौत हो गई।
जुए में हुआ विवाद
दोनों अभियुक्त शराब के नशे में वहीं सो गए और सुबह मृतक को मृत देखकर भाग निकले। इस संदर्भ में मृतक के भाई राजकुमार पुत्र चेतनराम निवासी ग्राम बुरावली थाना रेहरा जिला अमरोहा ने थाना कविनगर पर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना कविनगर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
साथ करते थे मजदूरी
पुलिस टीमों ने स्थानीय इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर अथक प्रयासों के बाद नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीच, चौकी क्षेत्र कविनगर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त देशपाल पुत्र मुकेश, निवासी ग्राम पोरारा की मढ़ैया, थाना रेहरा और धर्मवीर उर्फ धर्मी पुत्र नरेश सिंह, निवासी ग्राम रायपुर खादर, थाना चांदपुर है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक बेल्ट व एक डंडा बरामद कर लिया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)