Advertisment

Murder: ऑटो में रखे औजार को बनाया हथियार, 23 साल के शिवम् की कर दी हत्या

गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। गुरुग्राम निवासी 23 वर्षीय शिवम दोस्त से मिलने क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की बागू कालोनी में आया था। जहां दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

author-image
Akash Garg
पेचकस मारकर कर दी हत्या

पेचकस मारकर कर दी हत्या Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग़ाज़ियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने चखा 'बाजरे' से बने व्यंजनों का स्वाद, बोले-बेहद टेस्टी और सबसे बढ़कर हेल्दी

गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। गुरुग्राम निवासी 23 वर्षीय शिवम दोस्त से मिलने क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की बागू कालोनी में आया था। जहां दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया गया कि विवाद के दौरान आरोपी दोस्त ने शिवम के पेट में पेचकस घोंप दिया। घायल शिवम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की सुबह शिवम की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को सिर्फ Rahul दिखते हैं', शमा मोहम्मद के Rohit Sharma पर टिप्पणी करने से टूट पड़े उनके प्रशंसक

शराब पिलाकर दिया वारदात को अंजाम 

मृतक शिवम उर्फ छोटू भीमनगर इलाके में किराए पर रहता था और गुरुग्राम में शराब की कैंटीन में नौकरी करता था। बीती 2 मार्च 2025 को वह अपने घर आया था। इसी दौरान उसके दोस्त मनीष, गौतम और रंजीत ने उसे शराब पिलाने के बहाने तिगरी गोल चक्कर बुलाया। जहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi HC Decession: स्कूल में छात्र लेकर जा सकते हैं स्मार्टफोन, लागू होगा ये नियम

परिजनों ने की न्याय की मांग 

मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी है। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। परिवार के अनुसार मृतक शिवम की निर्दयता से हत्या की गई है। अब परिवार मामले में न्याय चाहते हैं और दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: Weather Update : Delhi में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा

अवैध संबंध के शक में हुई हत्या 

Advertisment

वही इस पूरे मामले पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या में शामिल गौतम को शक था कि मनीष के उसकी बहन के साथ संबंध हैं। इसे लेकर वह मनीष से सफाई चाहता था। इसी बात पर बातचीत के दौरान शिवम ने गौतम की बहन को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे, जिससे गुस्साए मनीष, गौतम और रंजीत ने उसे बेरहमी से मार डाला। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।और मुख्य आरोपी मनीष, गौतम और रंजीत को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

Advertisment
Advertisment