/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/gw6VBaSzmEM31DmYupM2.jpg)
गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में होली की रात एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। तहकीकात में पता चला कि महिला की हत्या गला दवा कर उसके पति ने ही की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
शुक्रवार को थाना टीलामोड़ अंतर्गत कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि डिफेंस ग्राउंड थाना टीलामोड़ में एक महिला का शव पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थाना टीलामोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
शव की शिनाख्त की गई तो ज्ञात हुआ कि इस महिला का नाम रेनू शर्मा पत्नी अनिल शर्मा जोकि थाना टीलामोड़ अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी में एक किराए के मकान पर रहती है। इस प्रकरण में तत्काल वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर और तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया।
13 मार्च रात को घर से बाहर बुलाया था
जब इस प्रकरण में छानबीन की गई तो पता चला कि दिनांक 13 मार्च की रात्रि में अनिल के द्वारा अपनी पत्नी को मिलने के लिए डिफेंस ग्राउंड में बुलाया गया था और वहां पर दोनों में कुछ बातों को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और झगड़ा बढ़ने के कारण अभियुक्त अनिल द्वारा रेनू का गला दबाकर हत्या कर दी गई। अभियुक्त अनिल को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
काफी दिनों से दंपति के बीच झगड़ा था
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल का कहना है कि दंपति के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। आरोपी पति 13 मार्च को बहाने से घर से बुलाकर बाहर ले गया और वहां भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही गुस्से में पति से पत्नी की हत्या कर दी।