Advertisment

Myanmar Disaster: राहत की दूसरी किश्त लेकर रवाना हुए गाजियाबाद NDRF के 80 जाबांज

म्यांमार में आए भूकंप के बाद राहत अभियान मिशन ब्रह्मा के लिए हिंडन एयरबेस से NDRF टीम की शनिवार को भी रवानगी हुई। हालाकि पहला राहत सामग्री और राहत पहुंचाने के लिए भेजे गए एडीआरएफ जवानों की टीम वाला विमान देर रात भी रवाना किया गया था।

author-image
Rahul Sharma
GZB myamar NDRF-1

गाजियाबाद में स्थित NDRF की 8वीं बटालियन के 80 रेसक्यूअर्स शनिवार को म्यांमार में रेस्क्यू के लिए 33 टन राहत सामग्री के साथ हिंडन एयर बेस से रवाना हुए।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

भारत सरकार के मदद के ऐलान के बाद जहां शुक्रवार को देर रात राहत सामग्री के साथ भारतीय वायुसेना का एक विमान एनडीआरएफ के जवानों को लेकर म्यांमार रवाना हुआ था, वहीं शनिवार को भी गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन के 80 रेसक्यूअर्स का दल 33 टन राहत सामग्री के साथ रवाना हो गया। रात में भी राहत सामग्री भेजी जा सकती है।

एनडीआरएफ की कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन के पीआरओ के मुताबिकराष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 8वीं बटालियन की 80 रेस्क्यूरस की टीम म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव एवं राहत कार्यों में सहायता के लिए हिंडन एयरबेस से रवाना हुईं।

ये अधिकारी रहे मौजूद

रवानगी के दौरान नरेंद्र सिंह बुंदेला, महानिरीक्षक,मोहसीन शाहेदी उप-महानिरीक्षक   प्रवीण कुमार तिवारी सेनानी 8वी वाहिनीं (रा.आ.मो.बल.) कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीआईजी पी.के.तिवारी के नेतृत्व में गया दल

8वीं बटालियन के प्रमुख सेनानी पी.के. तिवारी के नेतृत्व में टीम के साथ भारतीय वायु सेना के विशेष विमान C-15 से पूरे भारत की उम्मीदों के साथ रवाना हुई।

ये भेजी गई राहत सामग्री

Advertisment

एनडीआरएफ की स्थानीय बटालियन टीम के साथ कुल 33 टन आपदा राहत सामग्री, जिसमें भोजन, चिकित्सा आपूर्ति, सोलर लालटेन, बर्तन, तिरपाल, कंबल आदि शामिल हैं, भेेजी गईं है।विशेषीकृत खोज एवं बचाव उपकरणों से सुसज्जित ये प्रशिक्षित टीमें आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह तैनाती क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Advertisment
Advertisment