/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/hgaRWCORrPhcyEAzEMpQ.jpeg)
गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंद बनाने के काम में लगे स्वच्छकारों ने अपनी 12 समस्याओं को लेकर आज कुछ नेताओं के साथ नगर आयुक्त से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने साफ कहा कि आपकी समस्या मेरी प्राथमिकता है। मगर, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।
गुमराह ना हों सफाई मित्र-नगर आयुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वच्छकारों से कहा कि वे किसी भी तरह से गुमराह न हों।उनकी हर समस्या के समाधान पर प्राथमिकता से कार्यवाही होगी। सफाई मित्रों की समस्या का समाधान मेरी और निगम के सभी अफसरों की प्राथमिकता है। नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को बाहरी व्यक्तियों से अपना बचाव करने के लिए भी अपील की। ताकि, वो गुमराह ना हों। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश भी उपस्थित रहे l
स्वच्छकारों से मुलाकात
नगर आयुक्त जनसुनवाई के बाद स्वच्छकारों के पास पहुंचे। उनका 12 सूत्रीय मांग पत्र लिया।जिसमें सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांग रखीं।
ये हैं स्वच्छकारों की मुख्य मांग
सफाई नायकों को मोबाइल उपलब्ध कराए जाएं
सफाई नायकों को व्हीकल अलाउंस मिले
कर्मचारी के मृत आश्रितों की पत्रावली पर तक्काल कार्यवाही हो
कर्मियों के आवास की व्यवस्था हो