Advertisment

NAGAR NIGAM: संभव कार्यक्रम में मिलीं 21 शिकायत, सबके निस्तारण के निर्देश

नगर आयुक्त द्वारा आयोजित किए जाने वाले संभव कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को कुल 21 शिकायतें मिलीं। इस दौरान नगरआयुक्त ने मौके पर ही तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

author-image
Rahul Sharma
gzb nagar nigam-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

निगम मुख्यालय में मंगलवार को संभव में प्राप्त हुए 21 संदर्भ  पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित जनसुनवाई की और तत्काल कार्यवाही हेतु टीम को निर्देश दिए।

पशु-उद्यान संबंधी समस्याएं ज्यादा मिलीं

GZB SAMBHAV SUNWAI-1
जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराते लोग।

गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों के साथ संभव के अंतर्गत जनसुनवाई की गई संभव में 21 संदर्भ प्राप्त हुए जिसमें निर्माण विभाग से चार संदर्भ स्वास्थ्य विभाग से पांच संदर्भ उद्यान विभाग से एक संदर्भ संपत्ति विभाग से एक संदर्भ टैक्स विभाग से पांच संदर्भ पशु चिकित्सा विभाग से एक संदर्भ तथा जलकल विभाग से चार संदर्भ प्राप्त हुए संभव के दौरान प्राप्त संदर्भों पर तत्काल कार्यवाही हो टीम को निर्देश दिए गए। संभव में अधिकांश संदर्भ स्वास्थ्य तथा टैक्स विभाग से प्राप्त हुए जिन पर विशेष ध्यान देते हुए टीम के द्वारा कार्य किया जाए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के अलावा मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, जलकल विभाग से कामाख्या प्रसाद आनंद, उद्यान विभाग से डॉक्टर अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश व निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी व टीम उपस्थित रहीl

Advertisment
Advertisment