/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/20250830_181859_0000-2025-08-30-18-20-25.jpg)
पार्षदों की बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नगर निगम गाजियाबाद में हाउस टैक्स के मुद्दे को लेकर लगातार विवाद और असंतोष देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में पार्षद वेलफेयर कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम मुख्यालय के पार्षद कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों ने बढ़े हुए हाउस टैक्स पर गहन चर्चा की और आगामी 1 सितम्बर को होने वाली चुनावी बोर्ड बैठक को लेकर कई अहम निर्णय लिए।
बैठक के निर्णय
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि 1 सितम्बर की बोर्ड बैठक में सबसे पहले 30 जून को हुई बैठक के मिनट्स की कार्यपुष्टि की जाएगी, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। पार्षदों ने कहा कि परंपरा के अनुसार प्रत्येक बोर्ड बैठक की शुरुआत पिछली बैठक के निर्णयों की पुष्टि से होती है, इस बार भी वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
अधिकारियों का रवैया
बैठक में एक बड़ा मुद्दा निगम अधिकारियों के रवैये को लेकर उठा। कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा बजट की कमी का बहाना बनाकर उनके वार्डों में कार्य नहीं किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ चुनिंदा वार्डों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए पार्षदों ने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया करार दिया और समानता की मांग की।पार्षद नीरज गोयल ने भाजपा पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि सभी को संगठन के पैनल और आदेश के अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि चुनाव होते हैं तो पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन से कम से कम दो उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर रणनीति बनाई जाए। उनका मानना था कि संगठनात्मक एकता ही पार्षदों की मजबूती और सफलता की कुंजी है।
टैक्स वसूली विवाद
बैठक में पार्षदों ने यह भी जोर दिया कि निगम की नीतियों और टैक्स व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की जाए, ताकि जनता पर अनावश्यक बोझ न पड़े। कई पार्षदों का कहना था कि टैक्स वसूली के नाम पर नगर निगम आमजन को परेशान कर रहा है, जबकि निगम की मूलभूत जिम्मेदारियां जैसे साफ-सफाई, सड़क निर्माण और जल निकासी जैसी समस्याएं अब भी अधूरी हैं।बैठक में पार्षद नीरज गोयल, गौरव सोलंकी, हिमांशु शर्मा, प्रवीन कुमार मुलायम, मदन राय, ओमप्रकाश ओढ़, देव नारायण शर्मा, कन्हैया लाल, संतोष सिंह राणा, पवन गौतम, शिवम शर्मा, प्रमोद राघव, पूर्व पार्षद जाकिर अली, पार्षद पति डॉक्टर पवन गौतम और पूर्व पार्षद मनोज गोयल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पार्षद हुए एकजुट
बैठक का माहौल कई बार तीखा रहा, लेकिन अंत में सभी पार्षद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि निगम के मनमाने रवैये के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी। साथ ही, टैक्स के मुद्दे को आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए रखा जाएगा। पार्षदों ने यह भी स्पष्ट किया कि निगम अधिकारियों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो आगामी बोर्ड बैठक में कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।कुल मिलाकर यह बैठक पार्षदों की एकजुटता का प्रतीक रही। हाउस टैक्स और बजट आवंटन जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा ने इस बात को और स्पष्ट कर दिया कि अब पार्षद केवल अपने-अपने वार्ड की नहीं बल्कि पूरे शहर के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने को तैयार हैं।