/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/20250710_195553_0000-2025-07-10-19-57-12.png)
पार्षद का स्वागत
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नगर निगम द्वारा हाल ही में हाउस टैक्स में की गई वृद्धि को लेकर शहरवासियों में नाराज़गी थी। इस निर्णय का विरोध क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल द्वारा जोरशोर से किया गया। उन्होंने जनसमर्थन जुटाते हुए अभियान चलाया और 30 जून को आयोजित नगर निगम की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से निरस्त कराने में अहम भूमिका निभाई।
जनप्रतिनिधियों की भूमिका
पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने जानकारी दी कि इस निर्णय को वापस लेने में नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल और सभी पार्षदों का सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि इस फैसले से आम जनता को राहत मिली है और जनहित में यह एक सकारात्मक कदम रहा।
पार्षद को बोला थैंक यू
इस निर्णय के बाद वार्ड 72 स्थित वैशाली सेक्टर-1 के कामना परिसर में स्थानीय नागरिकों द्वारा पार्षद कुसुम गोयल का स्वागत किया गया। लोगों ने खुशी जताते हुए धन्यवाद दिया कि क्षेत्र की आवाज़ को सही मंच तक पहुंचाया गया। पार्षद ने भी क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता ने अपील का सम्मान किया और टैक्स न जमा कर विरोध दर्ज कराया। जगह-जगह विरोध के बैनर लगाए गए और प्रदर्शन भी हुआ, जिसका सकारात्मक असर हुआ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। इनमें विमला भट्ट, मिथिलेश शर्मा, सुभाष शर्मा, अवधेश कटियार, दिनेश शर्मा, शिव शंकर उपाध्याय, घनश्याम गुप्ता, के एल शर्मा, किरण राणा, पवित्रा, रेनू नेगी, परेश्वरी, पार्वती, रमेश मिश्रा, दुष्यंत गौतम, दीपा भाटिया, मनीष पाल, राज सिंह, ममता खन्ना, सोनिया, उर्मिल, चंद्रावती, नीलम गुप्ता और इब्राहिम सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। इस निर्णय ने स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और जन सहयोग की महत्ता को सिद्ध किया है। टैक्स वृद्धि के खिलाफ एकजुटता ने नागरिकों की चिंता को उचित मंच दिलाया और नगर निगम को जनता के हित में निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।