Advertisment

Nagar nigam : कांग्रेस पार्षद पर महापौर मेहरबान, किया नारियल फोड़कर उद्घाटन

वार्ड संख्या 12 के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही सीवर लाइन की समस्या को लेकर आज एक नई शुरुआत की गई। डासना गेट क्षेत्र में नई सीवर लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर और मिठाई बांटकर किया गया। इस शुभ अवसर

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250717_085544_0000

वार्ड नंबर 12 में विकास कार्य

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

वार्ड संख्या 12 के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही सीवर लाइन की समस्या को लेकर आज एक नई शुरुआत की गई। डासना गेट क्षेत्र में नई सीवर लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर और मिठाई बांटकर किया गया। इस शुभ अवसर पर गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

वार्ड नंबर 12 में विकास कार्य

कार्यक्रम में वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस पार्षद प्रवीन कुमार उर्फ मुलायम तथा सत्य प्रकाश (सत्तो) विशेष रूप से मौजूद रहे। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि नगर निगम गाजियाबाद शहर के हर कोने को स्वच्छ और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह परियोजना उसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन के इस कार्य से न केवल जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा, बल्कि आम जनजीवन में भी सुधार आएगा। पार्षद प्रवीन कुमार (मुलायम) ने अपने संबोधन में सभी वरिष्ठ नागरिकों, वार्डवासियों और नगर निगम प्रशासन का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "यह कार्य सिर्फ एक सीवर लाइन का नहीं, बल्कि हमारे वार्ड के बेहतर भविष्य की नींव है। मैं महापौर सुनीता दयाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मां के समान स्नेह देते हुए इस काम को प्राथमिकता दी और इसे मंजूरी दिलवाई।"

Advertisment

 जन सुविधाओं को प्राथमिकता 

उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड 12 के नागरिकों के सहयोग और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही यह कार्य संभव हो सका है। मौके पर मिठाइयां वितरित कर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस विकास कार्य की सराहना की। उपस्थित लोगों ने बताया कि लंबे समय से डासना गेट क्षेत्र में सीवर जाम और गंदगी की समस्या बनी हुई थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं। अब नई सीवर लाइन के शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। पार्षद प्रवीन कुमार ने विश्वास दिलाया कि वार्ड 12 के विकास के लिए आगे भी इसी तरह कार्य किए जाएंगे और जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisment

Advertisment
Advertisment