Advertisment

Nagar Nigam : हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ आरडब्ल्यूए का अल्टीमेटम

हाउस टैक्स में की गई भारी वृद्धि को लेकर आम नागरिकों और आरडब्ल्यूए संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को आरडब्ल्यूए फेडरेशन की एक ऑनलाइन बैठक में यह तय किया गया कि यदि नगर निगम ने 30 जून तक बढ़ा हुआ टैक्स वापस नहीं लिया, तो 10 जुलाई को नगर निगम

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250628_090016_0000

हाउस टैक्स वृद्धि

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

हाउस टैक्स में की गई भारी वृद्धि को लेकर आम नागरिकों और आरडब्ल्यूए संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को आरडब्ल्यूए फेडरेशन की एक ऑनलाइन बैठक में यह तय किया गया कि यदि नगर निगम ने 30 जून तक बढ़ा हुआ टैक्स वापस नहीं लिया, तो 10 जुलाई को नगर निगम कार्यालय पर जोरदार धरना और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह धरना सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा।

 ऑनलाइन बैठक 

इस ऑनलाइन बैठक में फ्लैट ओनर फेडरेशन, आरडब्ल्यूए फेडरेशन, लाइन पार फेडरेशन एवं कोरवा यूपी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी (सेवानिवृत्त) ने की। उन्होंने कहा कि नगर निगम की नीतियाँ जनता की सहमति और उनके हितों के अनुरूप बननी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी अपनी मनमर्जी से योजनाएं लागू नहीं कर सकते, और नागरिकों के दृष्टिकोण को नज़रअंदाज़ करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

Advertisment

 आरडब्लूए की भूमिका

फेडरेशन पदाधिकारियों का कहना है कि नगर निगम ने टैक्स बढ़ाते समय न तो आरडब्ल्यूए से चर्चा की और न ही किसी प्रकार की जनसुनवाई कराई। यह पूरी प्रक्रिया जनहित के विपरीत और एकतरफा है। उनका यह भी कहना है कि महंगाई के इस दौर में टैक्स की यह चार गुना बढ़ोतरी मध्यमवर्गीय परिवारों पर एक अतिरिक्त बोझ है।

 30 जून का अल्टीमेटम 

Advertisment

आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 30 जून तक टैक्स वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो 10 जुलाई को हज़ारों लोग नगर निगम कार्यालय के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध शांतिपूर्ण होगा, लेकिन जनदबाव के रूप में नगर निगम को स्पष्ट संदेश देगा कि जनता अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisment

Advertisment
Advertisment