/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/screenshot_2025_1028_145552-2025-10-28-15-18-03.jpg)
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में अव्यवस्थाओं के कारण निवासियों में रोष व्याप्त है। आवास विकास परिषद की जिम्मेदारी होने के बावजूद इलाके में साफ-सफाई, सड़कों और रोशनी की व्यवस्था बदहाल है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश है कई बार शिकायत करने के बाद भी सरकारी अमला इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
हालत खराब
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र की कई सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे, जलभराव और टूटी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। रात में सड़कों पर समुचित रोशनी नहीं होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।डीपीएस सर्विस रोड से लेकर प्रतीक ग्रैंड सिटी, पायोनिया, जल निगम गेस्ट हाउस, जल निगम प्लांट और एनएच-9 सर्विस रोड तक जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। कई डेयरियों द्वारा सड़क किनारे गोबर और अपशिष्ट फेंके जाने से दुर्गंध फैल रही है।
शिकायत बेअसर
निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आवास विकास अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। कूड़ा प्रबंधन और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह ठप है, जिससे बरसात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, और स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जाएं। साथ ही डेयरियों पर कड़ा नियंत्रण हो ताकि सड़कों को साफ रखा जा सके।निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करेंगे। सिद्धार्थ विहार के नागरिकों का कहना है कि यह क्षेत्र शहर का “प्रमुख आवासीय इलाका” होते हुए भी उपेक्षा का शिकार है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us