Advertisment

Nagar nigam : हाउस टैक्स वृद्धि के विरोध ने सपा में खोला मोर्चा

नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में की गई भारी वृद्धि के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम ने हाउस टैक्स को चार गुना तक बढ़ा दिया है, जिससे आम जनता पर

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
20250627_141049_0000

सपा प्रेस वार्ता

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में की गई भारी वृद्धि के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम ने हाउस टैक्स को चार गुना तक बढ़ा दिया है, जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम जनसुविधाओं में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं कर पाया, फिर भी टैक्स में इस तरह की वृद्धि तानाशाही है।

 टैक्स वृद्धि जनविरोधी 

राकेश यादव ने चेतावनी दी कि यदि यह टैक्स वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो समाजवादी पार्टी गाजियाबाद से लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही, पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें जनआक्रोश से अवगत कराएगा।जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने सवाल उठाया कि ऐसी कौन-सी नई सुविधाएं नागरिकों को दी गई हैं जिनके एवज में टैक्स बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति, कूड़ा प्रबंधन, और सड़कों की स्थिति जैसी मूलभूत सुविधाएं अभी भी दयनीय हैं। बारिश होने पर शहर जलमग्न हो जाता है और नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

50 वर्ष से नरक निगम

पूर्व मेयर प्रत्याशी अभिषेक गर्ग ने नगर निगम पर गहरी भ्रष्टाचार की जड़ें होने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले 50 वर्षों से भाजपा का ही शासन नगर निगम में रहा है, फिर भी जनता के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला महासचिव नितिन त्यागी, महानगर महासचिव राजन कश्यप, प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग, और पार्षदगण – आदिल मालिक, आरिफ मालिक, मोहम्मद कल्लन, आसिफ चौधरी, संजू चौधरी एवं मिर्जापुर पार्षद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।समाजवादी पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन जनता के हितों की आवाज को बुलंद करने का प्रयास है और आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज हो सकता है।

Advertisment
Advertisment