/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/20250705_174113_0000-2025-07-05-17-44-00.jpg)
नमो भारत चित्रकला प्रदर्शनी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
एनसीआरटीसी द्वारा आनंद विहार नमो भारत स्टेशन को केवल यात्रा का स्थान नहीं, बल्कि एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र बनाने की दिशा में सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में स्टेशन पर “यंग ब्रश स्ट्रोक्स” नामक चित्रकला प्रदर्शनी और निःशुल्क लाइव पोर्ट्रेट स्केचिंग की सुविधा यात्रियों को आकर्षित कर रही है।
आईआईएफए का सहयोग
इस प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स (IIFA), मोदीनगर के सहयोग से किया गया है, जिसमें संस्थान के छात्र नॉन-पेड एरिया (अपर कॉनकोर्स) में यात्रियों के लाइव स्केच बना रहे हैं। यह पहल 27 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी और अब तक सैकड़ों यात्री इस विशेष अनुभव का लाभ उठा चुके हैं।27 जून को एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल द्वारा उद्घाटित इस कला प्रदर्शनी को हज़ारों लोगों ने देखा और सराहा है। युवा कलाकारों को यह मंच न केवल उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर दे रहा है, बल्कि उन्हें सीधे समाज से जुड़ने का अनुभव भी प्रदान कर रहा है।
शाम को म्यूजिक शो
इसी के साथ एनसीआरटीसी की "नमो भारत अनप्लग्ड – म्यूज़िकल फ्राइडेज़" पहल भी खूब सराही जा रही है। शाम 6 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संगीत बैंड्स और एकल कलाकार अपने प्रदर्शन से यात्रियों का मन मोह रहे हैं। "ऑन-द-स्पॉट अंताक्षरी" जैसे नए सेगमेंट ने यात्रियों की भागीदारी को और भी बढ़ाया है।एनसीआरटीसी का प्रयास है कि स्टेशन केवल गंतव्य का माध्यम न होकर एक सांस्कृतिक एवं सामाजिक अनुभव का केंद्र बने। यात्रियों को मिली इस अनूठी कला और संगीत की सौगात ने निश्चित ही उनकी यात्रा को एक यादगार अनुभव में बदल दिया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)