Advertisment

Namo bharat : नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ी, अब हर 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन

सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई, शुक्रवार से हो रही है, और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो रहा है। हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवभक्त लंबी पदयात्रा करते हैं, जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र से बड़ी

author-image
Syed Ali Mehndi
20250710_181305_0000

नमो भारत ट्रेन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई, शुक्रवार से हो रही है, और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो रहा है। हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवभक्त लंबी पदयात्रा करते हैं, जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस दौरान सड़क मार्ग पर अत्यधिक भीड़ व जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का अहम फैसला लिया है।

 हर 10 मिनट के अंतराल पर

अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र हर 10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी, जो पहले 15 मिनट थी। यह बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक प्रभावी रहेगी। इससे यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Advertisment

 11 स्टेशन 55 किलोमीटर 

फिलहाल नमो भारत ट्रेन 11 स्टेशनों को जोड़ते हुए 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर संचालित हो रही है और इसकी सवारी करने वालों की संख्या 1.25 करोड़ को पार कर चुकी है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से हरिद्वार तक के मार्गों पर वाहनों की भारी भीड़ होती है और मेरठ में तो भारी वाहनों का प्रवेश तक रोक दिया जाता है। ऐसे में नमो भारत ट्रेन का यह निर्णय यातायात दबाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।

श्रद्धालुओं को सुविधा

Advertisment

एनसीआरटीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कई कदम उठाए हैं। सभी स्टेशनों और साइट्स पर पर्याप्त रोशनी, ट्रैफिक मार्शल की तैनाती, और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। साथ ही नमो भारत कॉरिडोर से गुजरने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से पूरा किया गया है और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां फिलहाल रोक दी गई हैं।

नो पार्किंग ज़ोन

इसके अलावा, स्टेशनों के आसपास वाहनों की पार्किंग नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। एनसीआरटीसी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।यह निर्णय न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा देगा, बल्कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क यातायात को भी काफी हद तक नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा।

Advertisment

Advertisment
Advertisment