Advertisment

Namo bharat : नमो भारत से आसान हुई 'छोटा हरिद्वार' की यात्रा

देश की पहली नमो भारत ट्रेन ने दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ व आसपास के लोगों के लिए यात्रा को काफी आसान, सुगम और सुविधाजनक बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर से 'छोटा हरिद्वार' की यात्रा करना अब पहले से कहीं अधिक तीव्र और आसान हो गया है। सेमी हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत

author-image
Syed Ali Mehndi
नमो भारत

नमो भारत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

देश की पहली नमो भारत ट्रेन ने दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ व आसपास के लोगों के लिए यात्रा को काफी आसान, सुगम और सुविधाजनक बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर से 'छोटा हरिद्वार' की यात्रा करना अब पहले से कहीं अधिक तीव्र और आसान हो गया है। सेमी हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत फिलहाल दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर के सेक्शन में दौड़ रही है। इसी रूट पर- मुरादनगर नमो भारत स्टेशन है जहां से महज कुछ कदम की दूरी पर 'छोटा हरिद्वार' है।

नमो भारत विस्तार
नमो भारत विस्तार

Advertisment

छोटा हरिद्वार का आनंद

मुरादनगर स्थित 'छोटा हरिद्वार' दिल्ली के आनंद विहार से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके लिए नमो भारत से केवल 22-23 मिनट का समय लगता है। आनंद विहार से मुरादनगर स्टेशन तक स्टैंडर्ड कोच में सफर करने के लिए केवल 80 रुपये किराया लगता है जबकि प्रीमियम में यह 95 रुपये होता है। वहीं, गाजियाबाद से इसकी दूरी लगभग 18 किलोमीटर है जिसके लिए स्टैंडर्ड में केवल 40 रुपये देने होते हैं और सफर महज 12 मिनट का होता है। मेरठ साउथ स्टेशन (भूडबराल) से छोटा हरिद्वार करीब 23 किलोमीटर दूर है और ये दूरी 13 से 14 मिनट में पूरी हो जाती है, जिसके लिए नमो भारत में केवल 60 रुपये किराया लगता है।

शानदार धार्मिक स्थल

Advertisment

मुरादनगर स्टेशन से पैदल चलकर कुछ ही मिनटों में लोग छोटा हरिद्वार पहुंच जाते हैं। गंगनहर के किनारे स्थित यह एक धार्मिक स्थल है, जहां हरिद्वार जैसा ही माहौल देखने को मिलता है। यहां श्रद्धालु गंगाजल भरने, पवित्र स्नान करने और धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। जो लोग समय की कमी या संसाधनों के कारण हरिद्वार नहीं जा पाते, उनके लिए यह स्थान एक बेहतर विकल्प बन गया है।

गंगा स्नान सरल

अब गंगा दशहरा भी आने वाला है, जो ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त में लोग गंगा स्नान-दान व पूजन करते हैं। नमो भारत में यात्रा करना न केवल तीव्र है, बल्कि यह सफर पूरी तरह सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें वातानुकूलित कोच, बेहतरीन कुशन-सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, स्वच्छता और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी ये यात्रा बेहद सहज हो जाती है।

Advertisment

धार्मिक पर्यटन

इस ट्रेन से मुरादनगर और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक यात्रा और पर्यटन को नया आयाम दिया है। साथ ही स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यवसासियों को भी लाभ हो रहा है। आस्था और आधुनिकता का यह संगम आज के भारत की प्रगति और सांस्कृतिक मूल्यों को साथ लेकर चलने की दिशा में एक मजबूत कदम है। नमो भारत ट्रेन फिलहाल दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के सेक्शन में 11 स्टेशनों के बीच दौड़ रही है। मेरठ साउथ से मेट्रो की सेवा बहुत जल्द मिलेगी जो परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल,एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो के बीच चलेगी। इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। इसके अलावा मेरठ में चार स्टेशनों- मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम से ना सिर्फ मेट्रो बल्कि 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ने वाली नमो भारत की सुविधा भी मिलेगी।

Advertisment
Advertisment