/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/untitled-design_20250707_180637_0000-2025-07-07-18-08-07.jpg)
नमो भारत गाजियाबाद स्टेशन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता ७
नमो भारत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) द्वारा एक आधुनिक और राहतप्रद सेवा शुरू की गई है। अब यहां प्रीमियम श्रेणी के यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन बोर्डिंग या डिबोर्डिंग के समय 500 मि.ली. की ठंडी पानी की बोतल मुफ्त दी जा रही है। गर्मी के इस मौसम में यह सेवा यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।
गाजियाबाद स्टेशन
यह सुविधा गाजियाबाद स्टेशन के प्रीमियम लॉन्ज में स्थापित कोका कोला रिफ्रेशमेंट ज़ोन के माध्यम से प्रदान की जा रही है। यहां एक विशेष वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें यात्रियों को ठंडी पानी की बोतल पाने के लिए फ्री स्लॉट्स दिए गए हैं। यात्री इन स्लॉट्स में से किसी एक का चयन कर मशीन का बटन दबाकर बोतल प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशन पर एक स्टाफ भी मौजूद रहता है, जो उन्हें इस प्रक्रिया में मार्गदर्शन देता है।
मुफ्ती ठंडा पानी
पानी के अतिरिक्त इस रिफ्रेशमेंट ज़ोन में अन्य पेय पदार्थ भी उपलब्ध हैं, जिन्हें यात्री अपनी इच्छानुसार खरीद सकते हैं। यह सेवा न केवल यात्रियों को राहत पहुंचा रही है, बल्कि एनसीआरटीसी की यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। उल्लेखनीय है कि नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में अब यात्रा करना अत्यंत किफायती हो गया है, क्योंकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम किराए में केवल 20 प्रतिशत का अंतर रह गया है। यात्रियों को प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीट, फुट रेस्ट, सन शील्ड, लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, वेंडिंग मशीन, कोट हैंगर और वॉटर होल्डर जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं, जिससे उनका सफर अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनता है।
नमो भारत ट्रेन
एनसीआरटीसी का उद्देश्य नमो भारत कॉरिडोर को सिर्फ एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि एक विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव बनाना है। इसके तहत स्वच्छ और वातानुकूलित स्टेशन, स्मार्ट टिकटिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, शुद्ध पेयजल, शौचालय और यात्री सहायता सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। भविष्य में ऐसी रिफ्रेशमेंट सुविधाएं अन्य स्टेशनों पर भी शुरू की जा सकती हैं।यह पहल न केवल यात्रियों को राहत देती है, बल्कि भारत के परिवहन क्षेत्र में गुणवत्ता और सेवा के नए मानक भी स्थापित करती है।