/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/FWdDimBZUkoqaNr1PEOv.jpg)
राष्ट्रीय डेंगू दिवस
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
हर वर्ष 16 मई को देशभर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जनमानस को डेंगू जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना एवं उसके रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाना है। वर्ष 2025 में यह दिन 10वाँ राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया गया। गाजियाबाद जनपद में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। हालांकि जिले में 4000 से अधिक स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/7PlwZT7eqWQD8cBWM5bT.jpg)
क्या करें क्या ना करें
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर "क्या करें और क्या न करें" विषय पर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन संगोष्ठियों में डेंगू से बचाव के उपायों, जैसे रुके हुए पानी में मच्छर न पनपने देना, पूरी बाँह के कपड़े पहनना, मच्छरदानी का उपयोग करना, पानी की टंकियों को ढक कर रखना आदि पर जोर दिया गया।
छात्राएं हुई शामिल
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन में लगभग 200 से 250 छात्राएँ एवं अध्यापिकाएँ सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने डेंगू से बचाव संबंधी रचनात्मक और संदेशात्मक पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पाँच छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, जिससे बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ रचनात्मकता को भी बढ़ावा मिला।
एनजीओ का भी रहा सहयोग
कार्यक्रम में पाथ संस्था की डॉ. अफिशा एवं रीति फाउंडेशन के संचालक ने भी सहभागिता की तथा समाज को डेंगू से बचाने की जिम्मेदारी को समझते हुए प्रेरणादायक बातें साझा कीं। विद्यालय के सभागार में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को डेंगू से लड़ने के लिए शपथ दिलाई गई कि वे न केवल स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जनपद के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी, जैसे जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी जी.के. मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी नरेन्द्र कुमार, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शिवी अग्रवाल, तथा चिकित्साधिकारी डॉ. रितु वर्मा आदि उपस्थित रहे। उन्होंने डेंगू की रोकथाम में समुदाय की भागीदारी और स्वच्छता के महत्व पर बल दिया।
डॉक्टर की अपील
जिला मलेरिया अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जनता से अपील की गई कि वे डेंगू की रोकथाम हेतु सक्रिय रूप से योगदान दें एवं अपने आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें। डेंगू की रोकथाम केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, इसके लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। इस प्रकार, 10वाँ राष्ट्रीय डेंगू दिवस जनजागरूकता और स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक सफल पहल के रूप में सामने आया, जिसने समाज में स्वच्छता और सावधानी के महत्व को पुनः रेखांकित किया।