Advertisment

National Sports Meet: दिल्ली में जौहर दिखाएंगे यूपी के 28 फायरकर्मी, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आज से शुरू, 2 गाजियाबादी

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज से शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सूबे के 28 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में देश भर के अग्निशमन कर्मी शिरकत कर रहे हैं। यूपी के 28 लोगों में दो गाजियाबादी भी हैं।

author-image
Rahul Sharma
GZB Fire service-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

तीसरी ऑल इंडिया फायर सर्विस स्पोर्टस मीट का आयोजन ऑल इंडिया फायर सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (AIFACS) आज से त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में कर रहा है। दो मार्च तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के अग्निशमन विभाग से जुड़े खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 28 अग्निशमन सेवा में कार्यरत खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इससे भी खास बात ये कि इनमें से दो खिलाड़ी गाजियाबाद के अग्निशमन सेवा विभाग से हैं। 

ये हैं दो गाजियाबादी खिलाड़ी 

GZB Fire service-2
गाजियाबाद के वो दोनों खिलाड़ी जिनका चयन इस प्रतियोगिता में हुआ है।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले दो खिलाड़ियों में गाजियाबाद के फायरमैन मनोज कुमार और फायरमैन नरेश कुमार हैं। मनोज और नरेश जैवलिन थ्रो 45 एवं शॉट पुट 45 एवं और कबड्डी 45 एवं प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे। बीते साल भी इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ था। दोनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाकर दर्जनों अवार्ड लेकर सूबे का नाम रोशन कर चुके हैं।

यूपी के अन्य खिलाड़ी 

उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग से इस प्रतियोगिता में शाहजहांपुर अग्निशमन विभाग से संबंध मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, मऊ जिले से मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिनती वर्मा, रामपुर से मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल, औरैया से मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, श्रावस्ती से मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव, रायबरेली से फायर सर्विस चालक आनंद प्रताप सिंह, रायबरेली से फायरमैन असद, कासिम, मऊ जिले से पंकज कुमार खरवार फायरमैन और राजेश यादव फायरमैन इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। 

Advertisment

इनके अलावा वाराणसी जिले से संजय कुमार सिंह फायरमैन, कौशांबी जिले से शमशेर अली फायरमैन, रामपुर जिले से प्रिंस कुमार कोहली फायरमैन, बरेली जिले से निखिल कुमार नौटियाल फायरमैन, फिरोजाबाद जिले से सचिन राणा फायरमैन, देवकीनंदन गौतम फायर सर्विस चालक, कृपाल सिंह फायरमैन और कानपुर जिले से सुखदेव सिंह फायर सर्विस चालक खिलाड़ी के रूप में शिरकत करेंगे। 
अन्य खिलाड़ियों मेंअलीगढ़ के शिवम तोमर, इटावा के संदीप कुमार, प्रयागराज के धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शाहजहांपुर के सौरभ कुमार, बागपत जिले से संदेश और राधेश्याम त्यागी, अग्निशमन मुख्यालय से जितेंद्र कुमार यादव और इमरान अंसारी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं। 

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन 

गौरतलब है कि आज से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, जैवलिन, थ्रो डिस्क, डिले रेस, रेसलिंग के अलावा कबड्डी, शॉटपुट, लॉन्ग जंप, आर्म रैसलिंग, टेबल टेनिस, हाई जंप, गोला, डिस्क जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ये प्रतियोगिता दो मार्च तक चलेगी।

Advertisment
Advertisment