Advertisment

Navratra: गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी की महिलाओं ने महागौरी का गुणगान किया

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी परिसर स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में नवरात्रों के पावन दिनों में भक्त कीर्तन कर माता का गुणगान कर रहे हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Gulmohar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी परिसर स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में नवरात्रों के पावन दिनों में भक्त कीर्तन कर माता का गुणगान कर रहे हैं। शनिवार को अष्टमी पर महिलाओं ने कीर्तन कर महागौरी माता का गुणगान किया। 

30 मार्च से शुरू हुईं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही मन्दिर से जुड़ीं मन्दिर महिला मंडल की सदस्य व सोसायटी की अन्य महिलाएं मिलकर माता रानी के भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना रही हैं। कीर्तन प्रतिदिन दोपहर साढ़े 3 बजे से सांय 5 बजे तक होता है। इस बारे में आरडब्ल्यूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसायटी की महिलाएं नवरात्रि पर प्रतिदिन मन्दिर में बैठकर भजन कीर्तन कर रही हैं। ढोलक व मंजीरा आदि कम ध्वनि में बजाकर कीर्तन किया जा रहा है जिससे सोसायटी के बाकि लोगों को कोई परेशानी न हो। 

मां महागौरी भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करती हैं

Advertisment

माता के नवरात्रों में सभी भक्त माता का गुणगान करते हैं । उन्होंने अष्टमी भवानी महागौरी का गुणगान करते हुए बताया कि माँ महागौरी का ध्यान, स्मरण, पूजन-आराधना भक्तों के लिए कल्याणकारी है। इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मन को अनन्य भाव से एकाग्र कर मनुष्य को सदैव इनके ही चरणों का ध्यान करना चाहिए। मां महागौरी भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करती है। इसकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। अष्टमी पर कीर्तन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। संकीर्तन करने में सुमन अग्रवाल, सोनिया मल्होत्रा, सुमन गर्ग, सुधा तिवारी, मंजू गोयल , आभा वर्मा सहित सोसायटी की अन्य महिलाओं का भी सहयोग रहा।

Advertisment
Advertisment