Advertisment

Negligence :संयुक्त चिकित्सालय प्रबंधन को स्वास्थ्य समिति ने लगाई फटकार

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी किए जाने के बावजूद संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में पिछले 8 सालों से मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है डॉक्टर की कमी...

author-image
Syed Ali Mehndi
संयुक्त जिला अस्पताल

संयुक्त जिला अस्पताल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी किए जाने के बावजूद संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में पिछले 8 सालों से मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है डॉक्टर की कमी होने से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है।

कई नई सुविधा शुरू 

रोजाना की ओपीडी में 800 से 900 ने मरीज आ रहे हैं जबकि अस्पताल में कई नई सुविधा भी शुरू की गई हैं इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाती है संयुक्त जिला अस्पताल में बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पीकू)नवजात शिशु देखभाल केंद्र एनबीएसयू के अलावा मातृ शिशु देखभाल यूनिट एमएनसीयू बाल रोग विभाग वार्ड भी संचालित हो रहा है।

शिफ्टिंग प्रकिया आरंभ 

अस्पताल में बहु विकलांगता प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र सीडीईआई सी में शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की विशेष जांच और इलाज की सुविधा है सीटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा पहले से ही संचालित है जल्द ही इंटीग्रेटेड लैब भी शुरू हो जाएगी पोषण पुनर्वास केंद्र भी जिला महिला अस्पताल से संयुक्त अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं से लक्ष्य में पीछे

शासन से निर्धारित सभी स्वास्थ्य सेवाओं में अस्पताल लक्ष्य से पीछे रहता है भर्ती मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बजाय 1644 कमी आई है जबकि जिले में सभी सीएचसी व जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बड़ी है। सीएमएस डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि स्टाफ की कमी की जानकारी शासन को दी जा चुकी है जो स्टाफ है उससे बेहतर काम लेने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment