Advertisment

Negligence :नए सरकारी अस्पताल पर उठे सवाल,आधी अधूरी तैयारी के साथ उद्घाटन क्यों ?

विजयनगर क्षेत्र के डुंडाहेड़ा इलाके में 50 बेड का नया सरकारी अस्पताल शुरू कर दिया गया लेकिन इस अस्पताल के शुभारंभ पर सवालिया निशान खुद गाजियाबाद के सांसद एवं शहर विधायक नहीं खड़े कर दिए हैं ऐसे में कहीं ना कहीं अस्पताल का उद्घाटन की बात बेहद चर्चा में है।

author-image
Syed Ali Mehndi
डूंडाहेड़ा सरकारी अस्पताल

डूंडाहेड़ा सरकारी अस्पताल

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

विजयनगर क्षेत्र के डुंडाहेड़ा इलाके में 50 बेड का नया सरकारी अस्पताल शुरू कर दिया गया लेकिन इस अस्पताल के शुभारंभ पर सवालिया निशान खुद गाजियाबाद के सांसद एवं शहर विधायक नहीं खड़े कर दिए हैं ऐसे में कहीं ना कहीं अस्पताल का उद्घाटन की बात बेहद चर्चा में है।

ओपीडी शुरू निर्माण कार्य अधूरा 

सरकारी अस्पताल में ओपीडी शुरू कर दी गई है जहां 12 केबिन में अलग-अलग चिकित्सा विशेषज्ञ बैठते हैं लेकिन वही इमरजेंसी में स्टाफ ही नहीं है जिसके चलते किसी भी इमरजेंसी केस को निपटने के लिए ओपीडी में मौजूद डॉक्टर को अपनी सीट छोड़कर तुरंत इमरजेंसी पहुंचना पड़ता है। जबकि अस्पताल में 60% काम अभी अधूरा है जिसका निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।

सीएमएस से नहीं हो साकी बात 

इस संबंध में यंग भारत की टीम ग्राउंड जीरो पहुंची और अस्पताल की अवस्थाओं को देखते हुए वहीं से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन को फोन लगाया गया जिस पर उन्होंने कहा कि संबंध में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अतुल आनंद आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन जब अतुल आनंद से फोन पर संपर्क करने प्रयास किया तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

सिर्फ दो सफाई कर्मी चौकीदार नही

अस्पताल में स्टाफ की कमी प्रमुखता से नजर आ रही है जहां इतने बड़े अस्पताल को स्वच्छ रखने के लिए सिर्फ दो सफाई कर्मचारी हैं जबकि अस्पताल की सुरक्षा के लिए एक भी चौकीदार नहीं है सफाई कर्मचारी ही रात में चौकीदार की भूमिका निभाते हैं।

Advertisment

इसके अलावा पावर सप्लाई भी अस्पताल में एक प्रमुख समस्या है यहां बैकअप जनरेटर नहीं है और इनवर्टर से इलाज के दौरान पावर सप्लाई के द्वारा चलने वाली मशीन नहीं चलाई जा सकती ऐसे में अगर लाइट चली जाती है तो कई हेवी मशीन है रुक जाती हैं।

250 के लगभग रोज ओपीडी

अस्पताल में 250 के लगभग मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं जिसमें अधिकतर खासी नजर जुकाम से पीड़ित बताये जा रहे हैं अस्पताल में डेंटिस्ट सपना बजाज का कहना है कि क्षेत्र में दातों से संबंधित समस्या काफी अच्छी जा रही है जिसमें तंबाकू का सेवन फास्ट फूड ईटिंग से संबंधित समस्याएं प्रमुख हैं।

Advertisment
Advertisment