/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/ymFcvYTSleWAwwI9s0H2.jpg)
संशोधित आदेश पत्र
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी में उज्जवल चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में यंग भारत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी के आदेश पत्र में मृतक का नाम गलत दर्ज किए जाने की गलती को अब सुधार लिया गया है। प्रारंभिक आदेश में उज्जवल चौधरी की जगह उनके जीवित भाई "अर्पित चौधरी" को मृतक बताया गया था, जिसे लेकर मीडिया और परिजनों ने नाराजगी जताई थी।
ख़बर का असर
इस संबंध में सूचना अधिकारी वाईपी सिंह ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश पत्र में तत्काल संशोधन किया है। अब संशोधित आदेश में मृतक का सही नाम "उज्जवल चौधरी" दर्ज कर दिया गया है। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई को यंग भारत न्यूज़ की प्रभावी और तथ्यात्मक पत्रकारिता का परिणाम माना जा रहा है।दरअसल, यंग भारत न्यूज़ ने इस मामले में प्रशासन की लापरवाही को उजागर करते हुए आदेश पत्र की कॉपी सहित खबर प्रकाशित की थी, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था कि जांच कमेटी के आदेश में मृतक के स्थान पर उसके भाई का नाम दर्ज है। खबर के सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
परिवार को आघात
परिवार का कहना है कि इस तरह की गलती प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाती है। मृतक की पत्नी ईशा चौधरी और परिजन पहले ही गहरे सदमे में हैं, ऐसे में इस तरह की चूक से उनका मानसिक आघात और बढ़ गया था। हालांकि अब आदेश पत्र में सुधार किए जाने से परिजनों को कुछ हद तक संतोष हुआ है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से की जाएगी तथा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यंग भारत न्यूज़ जनहित से जुड़ी हर खबर को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ आगे भी उठाता रहेगा।