Advertisment

News of Relief: चालू हुए जलनिगम के गंगाजल प्लांट, जुड़ गया बिजली कनेक्शन

ये खबर ट्रांस हिंडन, नोएडा, खोड़ा और सिद्धार्थ विहार में रहने वाले करीब 15 लाख उन लोगों के लिए राहत देने वाली है जिन्हें गंगाजल मिल रहा था। बिजली विभाग ने जल निगम के गंगाजल प्लांटों का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया है। मगर, सिर्फ 15 दिन के लिए।

author-image
Rahul Sharma
GZB GANGA JAL-0
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

बुधवार से जल निगम के सिद्धार्थ विहार में स्थित गंगाजल प्लांटों में बिजली के कनेक्शन को काट दिया गया था। राहत ये है कि इसे दोबारा बिजली विभाग ने जोड़ दिया है और प्लांट चालू हो गए हैं। इससे लोगों को गंगाजल की आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है। लेकिन बड़ी खबर ये है कि ये राहत सिर्फ 15 दिन की है।

ये है मामला

GZB GANGA JAL-00

ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार, नोएडा और खोड़ा कालोनी में गंगाजल की सप्लाई करने वाले जल निगम के प्लांटों पर बिजली विभाग का करीब साढ़े तीन करोड़ का बकाया है। वित्त वर्ष के आखिरी महीने ने बकाया की वसूली का अभियान बिजली विभाग ने चला रखा है। उसी के तहत लगातार नोटिस पर भी बकाया का भुगतान नहीं होने पर बीते बुधवार को बिजली विभाग ने गंगाजल के सिद्धार्थ विहार स्थित दोनों प्लांटों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। जिससे करीब 15 लाख की आबादी को गंगाजल की सप्लाई रूक गई थी। मामला मीडिया के जरिये उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तब जाकर वीरवार को प्लांट का कनेक्शन दोबारा से बिजली विभाग ने जोड़ा।

राहत सिर्फ 15 दिन की

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग ने कनेक्शन को जोड़ तो दिया है। मगर, साफ कर दिया है कि यदि 15 दिन में बकाया रकम का भुगतान नहीं किया गया तो फिर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। यानि बिजली विभाग ने बकाया के भुगतान के लिए जल निगम को 15 दिन का वक्त देकर बिजली की सप्लाई अस्थाई तौर पर शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment