Advertisment

Nigam Parking Rate: जोर का झटका-वक्त किया आधा, रेट हुआ डबल

नये वित्त वर्ष में नगर निगम ने शहर में चलने वाली पार्किंग के शुल्क को सीधा डबल कर दिया है। जबकि पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की सीमा पहले के मुकाबले आधी कर दी है। हालाकि अभी कुछ पार्किंग के ठेके ही दिए गए हैं जबकि बाकी का अलॉटमेंट होना बाकी है।

author-image
Rahul Sharma
GZB NIGAM PARKING RATE-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में चल रही अपनी पार्किंग का शुल्क बढ़ाकर शहरवासियों को नये वित्तीय वर्ष में पहला झटका दे दिया है। अब निगम की पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों से 12 घंटे नहीं बल्कि छह घंटे के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। दुपहिया वाहनों को 20 रुपये और चार पहिया वाहनों को छह घंटे के 40 रुपये देने होंगे। जबकि साइकिल शुल्क छह घंटे का 10 रुपये होगा। 

सुविधा घटाई, शुल्क बढ़ाया

शहर में नगर निगम ने पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया है। साथ ही वाहनों पर अब 12 घंटे नहीं, बल्कि छह घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क लगेगा। नगर निगम ने नई दरों पर शहर में चार पार्किंग के टेंडर आवंटित किए हैं। इसके तहत पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया गया है।

सोमवार को हुई पार्किंग आवंटित

दरअसल, नगर निगम शहर में करीब 28 स्थानों पर पार्किंग के टेंडर आवंटित करता है। सोमवार को नेहरूनगर स्थित यशोदा अस्पताल, पुरानी सब्जी मंडी, चमड़ा पैठ बाजार इस्लामनगर, आरटीओ कार्यालय के पास स्थित नगर निगम की पार्किंग के टेंडर एक साल के लिए आवंटित किए गए।

दुपहिया पर पार्किंग शुल्क 10 से 20 किया

इन चारों पार्किंग का टेंडर निगम ने नई दरों पर आवंटित किया है। दुपहिया वाहनों के स्वामियों को छह घंटे तक वाहन खड़ा करने के 20 रुपये देने होंगे। पहले 12 घंटे के 10 रुपये लिए जा रहे थे।

चार पहिया पर अब देने होंगे 20 की बजाय 40 रुपये

Advertisment

इसी तरह चार पहिया वाहनों के स्वामियों को छह घंटे तक वाहन खड़ा करने के लिए 40 रुपये देने होंगे, जबकि अभी तक 20 रुपये 12 घंटे के वसूले जा रहे थे। साइकिल शुल्क छह घंटे के 10 रुपये है। इससे पहले 12 घंटे के पांच रुपये लिए जा रहे थे। पार्किंग प्रभारी डाक्टर संजीव सिन्हा ने बताया कि पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव सदन से पास हुआ था। उसी के तहत नई दरों पर टेंडर आवंटित किए गए हैं।मालूम हो कि नगर निगम ने दस पार्किंग के लिए टेंडर निकाला था।

इन जगहों पर फिर होगा अलॉटमेंट 

निगम की श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, नवयुग मार्केट, निगम मुख्यालय, मोहननगर स्क्वायर मॉल, तहसील कंपाउंड ओर गोविन्दपुरम माल के बाहर पार्किंग का अलॉटमेंट अभी नहीं किया गया है। वजह ये कि इन पार्किंग को लेने के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया। इन सभी जगह पार्किंग के लिए फिर से निविदाएं मांगी जाएगी।

Advertisment
Advertisment