/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/6CaoB1GfC05ttLyzXqLQ.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड 1 सुपरटेक आइकॉन सोसाइटी के गेट के सामने 15 दिन पहले से जलभराव हो गया। लोगों का पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है। वाहन भी पानी से होकर निकल रहे हैं। आज लोगों का गुस्सा फुट गया और बीजेपी के विधायक, सांसद और मेयर होने के बाद भी समस्या का निदान नहीं होने पर NO WORK, NO VOTE के पोस्टर लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की।
पानी की समस्या बताने पर भड़के सपा विधायक | फेथफुलगंज में गनर ने की धक्कामुक्की |YOUNG Bharat News
गाजियाबाद का न्याय खंड प्रथम का हाल बुरा है, ये हालत सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से बन गया है। सुपरटेक आइकॉन सोसाइटी के गेट के सामने 15 दिन से पानी भर गया है। लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। लोग सोसाइटी में रहते हैं इस उम्मीद के साथ कि उन्हें सुविधा मिलेगी लेकिन संबंधित विभागों की उदासीनता के कारण लोगों को यह समस्याएं झेलनी पड़ रही है। लाखों से करोड़ों रुपए के फ्लैट में रहने के बावजूद सोसाइटी के गेट पर सीवर के पानी का जलभराव मिलता है।
पानी की समस्या बताने पर जनता से उखड़ गए सपा विधायक
स्वच्छता अभियान के दावे और बीजेपी के प्रति गुस्सा
गाजियाबाद प्रशासन कहता है गाजियाबाद को स्वच्छता में नंबर वन पर लायेंगे, पूरा गाजियाबाद भाजपाई है। पार्षद, मेयर, विधायक,सांसद सभी बीजेपी से हैं लेकिन वीडियो बता रही है शहर का हाल क्या है। सोसाइटी में सभ्य समाज शिक्षित समाज के लोग निवास करते हैं। कोई बैंकर, कोई बिजनेसमैन है कोई डॉक्टर तो कोई एडवोकेट है लेकिन सब गंदगी में रहने को मजबूर हैं। क्या फायदा जब ऐसी समस्याएं झेलनी पड़े जिसकी कई बार शिकायत करने पर प्रशासन और संबंधित विभाग कान में रुई डाल के सोया रहे। आज नो वर्क नो वोट के बैनर लगाकर लोगों ने नारेबाजी की और गुस्से का इजहार किया। काफी देर तक नारेबाजी हुई।