/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/20250730_195753_0000-2025-07-30-20-00-25.jpg)
जिलाधिकारी ने लिया चार्ज
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
नव नियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने 30 जुलाई को अपने पदभार ग्रहण के साथ ही जिले के समग्र विकास का खाका खींचा। उन्होंने कार्यभार संभालने से पहले ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल दूग्धेश्वर महादेव मठ मंदिर में रूद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाली।
समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई
पदभार ग्रहण के पश्चात विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जिले के प्रशासनिक दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। उनका कहना था कि आमजन, किसान, व्यापारी, उद्यमी और मीडिया सहित जो भी समस्या संज्ञान में आएगी, उसका गुणवत्ता के साथ त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर बल देते हुए कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
विकास कार्य महत्वपूर्ण
उन्होंने जनपद के समग्र विकास के लिए नवाचार को महत्वपूर्ण साधन बताया। युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के युवा देश और प्रदेश की तरक्की में भागीदारी करें, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छता जैसे अभियानों को जनभागीदारी से सफल बनाने की दिशा में काम करने की बात भी उन्होंने कही।प्रेस वार्ता में यह भी कहा गया कि जिले को स्वच्छ, हरित, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। प्रशासनिक पारदर्शिता और संवाद को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
मौजूद रहा पूरा सरकारी अमला
इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नए जिलाधिकारी का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त प्रमुख अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम विवेक मिश्र, सौरभ भट्ट, विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित और लोनी एसडीएम राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।रविन्द्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में गाजियाबाद प्रशासन की दिशा और कार्यशैली को लेकर जनता में एक नई उम्मीद जगी है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके नवाचार और विकास योजनाएं जिले को किस प्रकार एक नई ऊंचाई पर पहुंचाती हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)