Advertisment

Occupying army land-रक्षा संपदा की भूमि पर फिर अवैध कब्जा, आखिर जिम्मेदार कौन

रक्षा संपदा की जमीन पर एक बार फिर अवैध कब्जे शुरू हो गए हैं। चांदमारी में कुछ लोगों ने जमीन के हिस्सों पर झोपड़ियां डालकर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। हैरत की बात तो यह है कि जहां झोपड़ी डालकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है उसके ठीक सामने आर्मी का कैंप

author-image
Subhash Chand
1001558650

आर्मी की भूमि पर अवैध झोपड़िया Photograph: (Reporter)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

रक्षा संपदा की जमीन पर एक बार फिर अवैध कब्जे शुरू हो गए हैं। चांदमारी में कुछ लोगों ने जमीन के हिस्सों पर झोपड़ियां डालकर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। हैरत की बात तो यह है कि जहां झोपड़ी डालकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है उसके ठीक सामने आर्मी का कैंप है। न तो रक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है। करीब 161 एकड़ जमीन पर धीरे-धीरे अवैध निर्माण बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह मामला न केवल भूमि विवाद का कारण बनेगा, बल्कि सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है। अब जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब जमीन पर पूरी तरह कब्जा हो जाएगा तब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नींद खुलेगी। हालांकि कुछ भूमि उद्यान विभाग को दी गई है, जिसमें पौधे भी लगाए गए हैं। ताकि खाली भूमि पर कब्जा ना हो सके।

सेना की टुकड़ी भी जिम्मेदार: विधायक 

आर्मी की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर भाजपा के शहर विधायक संजीव शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सेना की टुकड़ी अपने सामने ही अवैध कब्जा नहीं रोक पा रही है तो वह रक्षा की अलग पड़ी भूमि की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए सेना की टुकड़ी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि वह इस संबंध में शासन को पत्र लिख रहे हैं ताकि जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कब्जे वाली जमीन को दोबारा खाली कराने के लिए फिर से पत्र भेजा जा चुका है। 

images (1).jp
शहर विधायक संजीव शर्मा Photograph: (Google)

उपचुनाव में बना था मुद्दा 

इन अवैध झुग्गियों को हटाए जाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी कई बार प्रयास किया, लेकिन राजनीति के चलते नहीं हटाया जा सका। इन दिनों उपचुनाव की सरगर्मियां तेज थी। तो फिर यह एक बड़ा मुद्दा बन गया और भाजपा प्रत्याशी ने ऐलान किया था कि विधायक बनने पर सेना की जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। उपचुनाव में संजीव शर्मा की जीत हुई और उन्होंने प्रशासन की मदद से अवैध कब्जा हटवाया।

अरबों रुपए की है जमीन

पुलिस व नगर आयुक्त की मदद से इन सभी झुग्गियों को हटाए जाने की योजना तैयार की गई थी। योजना के तहत सभी झुग्गी वासियों को सूचित कर दिया गया था कि वह यहां से झुग्गी हटा लें नहीं तो पुलिस बल के साथ इन झुग्गियों को हटाया जाएगा। घोषणा के जनवरी में पीएसी की कंपनियों के साथ भारी पुलिस बल चांदमारी पर जा पहुंचा और नगर निगम की पूरी टीम बुलडोजर के साथ पहुंच गई। सुबह से शाम तक सभी झुग्गियों को हटाते हुए अरबों रुपए की जमीन को खाली करा लिया गया था।

Advertisment
20251016_122027
पूर्व में कब्जा हटवाता बुलडोजर Photograph: (Reporter)

Advertisment
Advertisment