/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/xQ9eCxXHnjQ2CsQhnzAL.jpg)
Cyber Fraud
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से एक सीनियर सिटीजन के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने फर्जी UPI पे माध्यम को ठगी करने के लिए हथियार बनाया। वृद्ध के खाते से अनेक ट्रांजेक्शन कर 1 लाख 92 हजार रुपए साफ कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अमोल कांति दत्ता निवासी त्रिशूल टावर, कौशाम्बी, गाजियाबाद ने थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में कहा कि 12 मार्च को एसबीआई सीमंत विहार शाखा में मेरे एसबीआई खाता (वरिष्ठ नागरिक) की बैंक पासबुक अपडेट करते समय मैंने यह पाया कि मेरे बैंक खाते से यूपीआई पे मोड के माध्यम से कई धोखाधड़ी वाले लेनदेन किए गए हैं।
23 बार हुए फर्जी UPI से ट्रांजेक्शन
जिसमें 21 और 26 फरवरी, 2, 3 और 6 मार्च को कुल मिलाकर 23 ट्रांजेक्शन द्वारा कुल 1,92,757.66 रुपये की बड़ी राशि का निकाली गई है, जबकि मैं यूपीआई के माध्यम से कोई लेनदेन नहीं करता हूं और न ही उपर्युक्त अनधिकृत धोखाधड़ी वाले लेनदेन के लिए किसी भी तरह का कोई मैसेज मुझे अपने नंबर पर प्राप्त हुआ। बैंक में मेरा कोई यूपीआई खाता नहीं है। इसके बाद बैंक अधिकारी के निर्देश पर मैंने बैंक के कस्टमर केयर की मदद से यूपीआई से अन्य लेन-देन रोक दिए, ताकि धोखेबाजों द्वारा कोई और नुकसान ना पहुंचाया जा सके। मैने बैंक में धोखाधड़ी की जानकारी उच्च स्तर पर भी दी। इस मामले की शिकायत साइबर सेल को भी दी। थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।