Advertisment

Online Fraud: कमांडेंट बनकर फर्नीचर बेचने के नाम पर 85 हजार देंगे, खोड़ा में महिला से 25 हजार लिए

वैशाली के युवक से अस्सिटेंट कमांडेंट बनकर फर्नीचर बेचने के नाम पर 85 हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिए। उधर खोड़ा में एक महिला से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। कौशांबी और खोड़ा थाने में दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
cyber

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद स्थित वैशाली के युवक से अस्सिटेंट कमांडेंट बनकर फर्नीचर बेचने के नाम पर 85 हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिए। उधर खोड़ा में एक महिला से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। कौशांबी और खोड़ा थाने में दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कौशाम्बी थाना में दी तहरीर में विवेक जैन निवासी C-1701, Apex Acacia Valley, Sector-3, वैशाली ने कहा कि 20 मार्च को मेरे एक रिश्तेदार का नाम लेकर एक आदमी ने नंबर से कॉल की और कहा कि वह संतोष कुमार CRPF का Assistant Commandant बोल रहा है। उसने कहा कि उसका ट्रांसफर जम्मू हो गया है और वह अपना फर्नीचर बेचना चाहता है और कीमत 85 हजार बताई। मैंने उसे Rs. 25,000/- अपने ICICI Bank (Account No. 1254015XXXXX) के खाते से IMPS करके दे दिये। अगले दिन मैंने Rs. 60,000/- अपने Bank of Baroda (Account No. 30290100000061) के खाते से NEFT के द्वारा ट्रांसफर कर दिये थे। बाद में मुझे पता चला कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। फिर मैंने साइबर क्राइम के पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई। कौशांबी थाना पुलिस ने ई-कामर्स पर सामान बेचने के नाम पर पर धोखाधड़ी कर 85000/- रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Case 2: खोड़ा में 25 हजार रूपये ऑनलाइन ठगे

Advertisment

थाना खोडा में नेहा रानी पुत्री राजू गुप्ता नि. मंगल बाजार SEC-62 खोडा कालोनी ने दी तहरीर में कहा कि 23 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे कॉल आई और उसने बताया कि मैं आप के पापा का जानकार हूँ। मुझे आपके पापा ने 25000 रू भेजने को कहा है और मैं आप को रुपए भेज रहा हूँ। उसने मुझे 50000 हजार रु का msg भेजा। और जल्दबाजी में 25000 हजार वापस भेजने को कहा। मैने बिना बैलेंस भेजने को कहा मैने बिना बैलंस चेक किए उसे 25000 हजार भेज दिए। बाद मैं मैने पापा को जानकारी दी तब पता चला कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment
Advertisment