/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/i6Y8ycBwSv39B0UEA7ls.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। केडीबी पब्लिक स्कूल में 'ओपन कैनवस' शीर्षक के अंतर्गत विश्व नृत्य दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के दस प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना पारुल अवस्थी एवं लॉर्ड डांस सेंटर के संस्थापक भुवन राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
29 अप्रैल को मनाया जाता है विश्व नृत्य दिवस
प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में नृत्य की विभिन्न शैलियों, कलाकृतियों और संस्कृतियों का उत्सव मनाने के उद्देश्य से इसे आयोजित किया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए के.डी.बी. पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष अंतर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
प्रतिभागियों ने दिखाई अद्भुत नृत्य कला
'ओपन कैनवस' के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने मंच पर अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता को नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
इन विद्यालयों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में शामिल थे:
- चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद
- उत्तम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद
- ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, गाजियाबाद
- डीपीएस डासना रोड, गाजियाबाद
- स्टेप अप स्कूल, गाजियाबाद
- आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा
- प्लैटिनम स्कूल, ब्रिज विहार
- डीडीपीएस, गोविंदपुरम
- डीएवी, प्रताप विहार
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
विद्यालय की प्रधानाचार्या निवेदिता राणा एवं उप प्रधानाचार्या नम्रता दूबे ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
के.डी.बी. पब्लिक स्कूल की विशेष प्रस्तुति
कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजक विद्यालय के.डी.बी. पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से किया गया। हालांकि, के.डी.बी. पब्लिक स्कूल इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं था, लेकिन उनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्या ने व्यक्त की शुभकामनाएँ
समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने सभी प्रतिभागियों के नृत्य कौशल की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।