Advertisment

Operation malaria:हवा हवाई ना हो जाए सरकारी दावे, बचाव जरूरी

मलेरिया विभाग को मच्छर मारने के लिए छिड़काव करने के लिए 20 नई मशीन मिली है सभी मशीन बैटरी से संचालित है विभाग के पास 45 मशीन पहले से मौजूद हैं मशीनों की संख्या बढ़ाने

author-image
Syed Ali Mehndi
Operation malaria

Operation malaria

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

मलेरिया विभाग को मच्छर मारने के लिए छिड़काव करने के लिए 20 नई मशीन मिली है सभी मशीन बैटरी से संचालित है विभाग के पास 45 मशीन पहले से मौजूद हैं मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए छिड़काव करने में सहूलियत होगी।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान इस समय संचालित हो रहा है 30 अप्रैल तक चलने वाले संविधान में 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक जागरूकता अभियान चलाया गया 10 अप्रैल से दस्तक अभियान शुरू हुआ है इसमें आशा एएनएम लोगों को घर-घर जाकर जानकारी जल जनित बीमारियों की जानकारी दे रहे हैं इस बीच किसी को बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर उसकी जानकारी संबंधित सीएचसी प्रभारी को दी जाएगी उनके घर व आसपास एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया। विभाग के पास 53 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीएससी पर छिड़काव करने के लिए मशीन उपलब्ध हैं।

 मिले 17 मरीज 

इस वर्ष अभी तक डेंगू के 17 और मलेरिया के चार मरीज मिल चुके हैं जबकि वर्ष 2024 में डेंगू के 196 और मलेरिया के कुल 27 मरीज मिले थे अब पर जिला मलेरिया अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान में अभी तक कहीं भी डेंगू का लारवा नहीं मिला है।

डॉ बी पी त्यागी
डॉ बी पी त्यागी

सावधानी आवश्यक

Advertisment

इस संबंध में डॉक्टर बीपी त्यागी का कहना है कि मलेरिया के घातक बीमारी है जिसमें जागरूकता और सावधानी बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। ऐसे में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें पानी को ढक कर रखें पानी को कहीं भी जमा न होने दें कूलर वाटर टैंक आदि के नियमित सफाई करें। साथ में ही उसमें आवश्यक दवाई आदि डालें ताकि मलेरिया का लारवा पैदा ना हो सके।

Advertisment
Advertisment