/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/PbXwpwMAuDPUpslIpLx8.jpg)
Operation malaria
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
मलेरिया विभाग को मच्छर मारने के लिए छिड़काव करने के लिए 20 नई मशीन मिली है सभी मशीन बैटरी से संचालित है विभाग के पास 45 मशीन पहले से मौजूद हैं मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए छिड़काव करने में सहूलियत होगी।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान
संचारी रोग नियंत्रण अभियान इस समय संचालित हो रहा है 30 अप्रैल तक चलने वाले संविधान में 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक जागरूकता अभियान चलाया गया 10 अप्रैल से दस्तक अभियान शुरू हुआ है इसमें आशा एएनएम लोगों को घर-घर जाकर जानकारी जल जनित बीमारियों की जानकारी दे रहे हैं इस बीच किसी को बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर उसकी जानकारी संबंधित सीएचसी प्रभारी को दी जाएगी उनके घर व आसपास एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया। विभाग के पास 53 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीएससी पर छिड़काव करने के लिए मशीन उपलब्ध हैं।
मिले 17 मरीज
इस वर्ष अभी तक डेंगू के 17 और मलेरिया के चार मरीज मिल चुके हैं जबकि वर्ष 2024 में डेंगू के 196 और मलेरिया के कुल 27 मरीज मिले थे अब पर जिला मलेरिया अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान में अभी तक कहीं भी डेंगू का लारवा नहीं मिला है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/HS4lNcKzT7Aq0Ee54TJy.jpg)
सावधानी आवश्यक
इस संबंध में डॉक्टर बीपी त्यागी का कहना है कि मलेरिया के घातक बीमारी है जिसमें जागरूकता और सावधानी बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। ऐसे में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें पानी को ढक कर रखें पानी को कहीं भी जमा न होने दें कूलर वाटर टैंक आदि के नियमित सफाई करें। साथ में ही उसमें आवश्यक दवाई आदि डालें ताकि मलेरिया का लारवा पैदा ना हो सके।