/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/uFh8693AwEfsXCzwOr7g.jpg)
बिना हेल्मेट दुपहिया दौड़ाते पुलिसकर्मी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/8y2riUBTwcxgTJNr0CfI.jpg)
1/5
डीएम ऑफिस के बाहर पुराने पुलिस ऑफिस के सामने स्कूटी पर बिना हेल्मेट जाता पुलिसकर्मी मानो कह रहा है कि हमारे लिए काहे का कानून कैसे कायदे और आदेश-निर्देश।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/ZCkDnIbxLiV04fRQYAma.jpg)
2/5
इस खाकी वाले साहब के पास हेल्मेट तो है। मगर, उसे शोपीस बनाकर बाइक पर लटका रखा है। लगाने की जरूरत नहीं। साहब वर्दी में जो हैं, किसकी जुर्रत जो रोक दे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/8AXnewoQr0jAjxD4ujlx.jpg)
3/5
दरोगाजी बगैर नंबर की मोटरसाइकिल से जिलाधिकारी कार्यालय में टहल रहे हैं। सिर पर हेल्मेट जरूरी नहीं क्योंकि सरकारी टोपी जो लगी है। भला कौन करेगा कानून बताने की हिमाकत करने की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/3v09jYna7Oy51dSTdV5E.jpg)
4/5
मोटरसाईकिल पर एक नहीं दो-दो पुलिसवाले हैं। मगर, हेल्मेट किसी के सिर पर नहीं। जरूरत क्या है ? वर्दी है तो कानून की क्या फिक्र ?
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/QKDRj76dZc0rD8XuXFFx.jpg)
5/5
क्या जिम्मेदार उच्चाधिकारी इस ओर ध्यान देंगे या फिर सिर्फ आम आदमी को ही ट्रेफिक रूल्स फॉलो नहीं करने पर जुर्माने और गाड़ी सीज करने की सजा दी जाती रहेगी।
Advertisment