/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/z4ueAtIOXBYRScHeQLR7.jpg)
अभिनंदन
गाज़ियाबाद वाईबीएन संवाददाता
पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सफलता पर पूरे देश में गर्व और संतोष की भावना देखने को मिल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी ग़ाज़ियाबाद के पूर्व महानगर अध्यक्ष सरदार एस. पी. सिंह ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की और उन्हें इस निर्णायक कार्रवाई के लिए बधाई एवं अभिनंदन प्रेषित किया।
भारतीय सेना पर गर्व
सरदार एस. पी. सिंह ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पोषित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर की गई यह कार्रवाई न केवल सैन्य रूप से सशक्त थी, बल्कि एक सटीक और संयमित प्रतिक्रिया थी, जिसने पूरे देश को गौरव से भर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब आतंकवादी निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं, तब इस तरह की सख्त कार्रवाई यह संदेश देती है कि भारत अब किसी भी प्रकार के आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुलाक़ात के दौरान कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है और ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ जैसे अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
शिष्टाचार भेंट
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान गाजियाबाद की सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर भी सार्थक चर्चा हुई। श्री सिंह ने मंत्री जी को क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और जन अपेक्षाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग़ाज़ियाबाद के लोग देश की रक्षा नीति के साथ खड़े हैं और सेना के पराक्रम पर उन्हें गर्व है।इस पूरे संवाद और अभिवादन का उद्देश्य केवल औपचारिक शिष्टाचार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के प्रति जनभावनाओं का स्पष्ट और दृढ़ समर्थन भी था। देश की रक्षा के प्रति समर्पण और निर्णायक नेतृत्व की इस मिसाल ने हर देशवासी को यह विश्वास दिलाया है कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध पूरी ताक़त से खड़ा है।