/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/PbQma0mth2ZeZSjidGTk.jpg)
संतोष हॉस्पिटल में बांटी गई मिठाई
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जवाब देने की भारतीय सेना की साहसी कार्यवाही के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है। इसी कड़ी में संतोष हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज में भी इस अवसर को विशेष रूप से मनाया गया। यहां संतोष हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ ने एकत्र होकर देश की वीरता को सलामी दी और जवानों के शौर्य को नमन किया।
सेना ने किया गौरवान्वित
इस अवसर पर डेंटल डिपार्टमेंट के प्रमुख (एचओडी) डॉ. मनीष सब्बरवाल ने कहा, "आज पूरे देश में उल्लास और गर्व का वातावरण है। भारतीय सेना ने जिस प्रकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाया है, वह प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणादायक है। हमारी सेना ने यह दिखा दिया है कि भारत अब सिर्फ सहने वाला देश नहीं, बल्कि निर्णायक कार्यवाही करने वाला राष्ट्र है।
पूरा देश सेना के साथ
डॉ. श्वेता चौधरी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "आज 140 करोड़ भारतीयों को केंद्र सरकार और उन सभी सैन्य कर्मियों पर गर्व है जिन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यवाही को अंजाम दिया। यह केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा है।"इस अवसर पर सुमित,जितेन्द्र,काजल,सोनू भारती हॉस्पिटल स्टाफ और डॉ. शिवानी शर्मा, और डॉ. नेहा सहित अनेक वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा का जागरण है।
हम सब एकजुट
डॉक्टरों ने यह भी सुझाव दिया कि मेडिकल संस्थानों को भी ऐसे अवसरों पर युवाओं को राष्ट्रसेवा और जागरूकता के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी न केवल अपने पेशे में कुशल हो, बल्कि एक जागरूक नागरिक भी बने।संतोष हॉस्पिटल में मनाया गया यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हर क्षेत्र—चाहे वह चिकित्सा हो या शिक्षा—देशहित में एकजुट है।