/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/r2NKho2Os2XaWdwyKKuK.jpg)
स्पेशल वार्ड Photograph: (सुनील पवार)
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
भारत और पाकिस्तान के बीच दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालात के बीच गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग ने एक साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए सभी डॉक्टरों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। साथ ही सीएमओ कार्यालय में एक नियंत्रण सेल की स्थापना की गई है, जिसे जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्राधिकरण से जोड़ा गया है।
विशेष वार्ड तैयार
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए तेजी से तैयारी की जा रही है। जीटी रोड स्थित एमएमजी अस्पताल में आपदा प्रबंधन के तहत एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां आपातकालीन स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में सभी जरूरी दवाइयों और मेडिकल उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।
कई विभाग अलर्ट मोड में
वहीं दूसरी ओर, पुलिस विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल्स, सिनेमा हॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। पुलिसकर्मी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं, जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के सामान की तलाशी भी ली जा रही है।
ना फैलाएं अफवाह
जिला प्रशासन को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्राप्त हो रहे दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए आईटी सेल सक्रिय कर दिया गया है।
जनता से अपील
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही आधिकारिक सूचनाओं का ही भरोसा करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन सतर्कता के साथ सभी जरूरी तैयारियां जारी हैं।