/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/dnjzuk1mxaKjStaMDeF9.jpg)
योगी सरकार में मंत्री रह चुके जिले के सांसद अतुल गर्ग भी देश के 51 सांसदों की तरह ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशी धरती पर पाकिस्तान की पोल खोलने वालों में शामिल होने जा रहे हैं। उनका चयन सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल में किया गया है। ये प्रतिनिधि मंडल यूएई समेत चार देशों की यात्रा करेगा और इस दौरान वहां की सरकार को पाकिस्तान की करतूतों से न सिर्फ रू-ब-रू कराएगा बल्कि उसके सबूत भी देगा।
इन देशों की यात्रा करेगा अतुल गर्ग वाला प्रतिनिधिमंडल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/AoZhnrxsem8f8KHXJkyK.jpg)
यूं तो भारत सरकार सत्ता और विपक्ष के कुल 51 सांसदों-नेताओं और 8 राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल को इस काम के लिए 33 देशों की यात्रा पर भेज रहा है। मगर जिस प्रतिनिधि मंडल में स्थानीय सांसद को शामिल किया गया है वो यूएई के अलावा लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और सिएरा लियोन की यात्रा करेगा।
मोदी-शाह का जताया आभार
अपने फेसबुक अकाउंट से इस खबर को साझा करते हुए सांसद अतुल गर्ग ने लिखा ... राष्ट्र सर्वप्रथम
मैं मा. प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी, मा. गृहमंत्री श्री Amit Shah जी, मा. विदेश मंत्री श्री डॉ. एस जयशंकर Dr S. Jaishankar जी, मा. संसदीय कार्य मंत्री Kiren Rijiju जी और केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और सिएरा लियोन की यात्रा करने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सांसद ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि जब भारत की बात आती है, तो राजनीतिक दलों के बीच कोई सीमा नहीं होती, केवल राष्ट्रीय हित होता है। मैं दृढ़ संकल्प के साथ सेवा करने और आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की शून्य सहनशीलता को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करता हूँ।
जय हिंद! भारत माता की जय!