/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/aM4U6bXeuujrKNlLMGMz.jpg)
समाजवादी पार्टी बैठक
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन आरडीसी स्थित पार्टी कार्यालय पर हुआ जहां पर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को पुरजोर तरीके से विरोध करने का संकल्प लिया गया।
शहीदों को नमन
बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण कृत्य करते हुए 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। बैठक में शहीद पर्यटकों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मामले में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये आपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुये कहा गया कि आतंकवाद को जड़ से मिटा देने की आवश्यकता है। आतंकवाद का समूल नाश करना होगा। जिससे वह भविष्य में अपने फन को फैला ना सके उसके फन को कुचलना होगा। हमें अपने देश की बहादुर सेना और जवानों के पराक्रम और शौर्य पर पर गर्व है।
भारतीय सेना पर गर्व
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों को और पाकिस्तान को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया। आज पूरा देश एकजुट होकर अपने देश के वीर सेनानियों के साथ खड़ा है। आज अपने देश की बहादुर सेना की वजह से देश का हर नागरिक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बैठक में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर करने शहीद वीर सपूतों को नमन किया गया। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओें का आवाहन किया कि वे अपने-अपने बूथों के मतदाता सूची की समीक्षा कर ले, यदि किसी का नाम छूट गया हो तो जुड़वाएं और गलत दर्ज हुआ हो तो नियमानुसार कटवाने की पहल करें।
राजनीति का नाजुक दौर
सपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की राजनीति नाजुक दौर से गुजर रही है। किसान, नौजवान, व्यापारी, बेरोजगार सभी त्रस्त हैं। मंहगाई लगातार बढ रही है और थाना, तहसील, अस्पतालों में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है, भाजपा के पोषित सामंतवादी विचारधारा के लोगों द्वारा पी.डी.ए समाज का निरंतर उत्पीड़न, शोषण और अत्याचार किया जा रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के लोग न्याय दिलाने के लिये जनता की मदद करेें, पार्टी के नीतियों, कार्यक्रमों से जोडे, सर्व समाज के लोगों को मान सम्मान के साथ उनके दुख सुख में प्रतिभाग कर भाजपा की जातिवादी और सामंतवादी मानसिकता को उजागर करें । और सर्व समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। मासिक बैठक का संचालन जिला महासचिव नितिन त्यागी ने किया।