/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/yqkdokrHENPQlWAaKHxe.jpg)
पहलगाम घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के प्रति लोगों को फिर से आकर्षित करना शुरू कर दिया है। भारत-पाक के बीच तनाव कम होते ही गर्मी की छुट्टियों में जम्मू और कटरा जाने वालों की एक बार फिर मारामारी शुरू हो गई है। जम्मू और कटरा जाने वाली ट्रेन में लंबी वेटिंग चल रही है। हालत ये है कि ट्रेनों में 20 जून तक कोई सीट है ही नहीं।
हर साल होते हैं ये हालात
जून माह में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां रहती हैं। चिलचिलाती गर्मी भी पड़ती है। गर्मी से बचने के लिए शहर के हजारों लोग पहाड़ों का रुख करने लगते हैं और जम्मू-कश्मीर घूमने जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग कराना शुरू कर देते हैं। लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बाद भारत और पाक तनाव के दौरान जम्मू और कटरा जाने वाले अधिकांश यात्रियों ने टिकट रद्द करा दिए थे। इस कारण ट्रेन खाली हो गई थीं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद खत्म हुए तनाव के बाद अब सब कुछ लगभग सामान्य होने से एक बार फिर से जम्मू और कटरा जाने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई गई है। लंबी वेटिंग मिल रही है।
तत्काल टिकट से उम्मीद नहीं, ट्रेवल एजेंसियों का सहारा
जिन लोगों को ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है। उनके लिए तत्काल भी एक सहारा है। किसी भी ट्रेन के शुरू होने से 24 घंटे पहले तत्काल सेवा शुरू होती है। हर ट्रेन में तत्काल सेवा की सीट रिजर्व रहती हैं। सुबह दस बजे से वातानुकूलित श्रेणी व सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती हैं। ऐसे में यात्री इस सेवा के जरिए एक दिन पहले टिकट लेकर यात्रा की योजना बना सकते हैं। लेकिन इससे भी राहत ना के बराबर ही है। लोहिया नगर में एक ट्रेवल एजेंसी संचालक रविंद्र चौधरी के मुताबिक, लोग परिवार के साथ इनोवा या फिर 16 सीटर बस की बुकिंग करा रहे है। उनकी गाडियां सीधे कटरा के होटल तक जाती हैं। इसके साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ के लिए भी बुकिंग हो रही है। कुछ लोग पहाड़ो में अपने हिसाब से टूर पैकेज बनवा रहे हैं। अगले 15 दिनों तक ज्यादा जोर है।
चार धाम यात्रा से बढ़ी भीड़
ट्रेवल एजेंटों के मुताबिक, चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में यहां के लिए भी लोगों की भीड़ बढ़ रही है.। पहलगाम की घटना के बाद वहां जाने वालों की संख्या कम हुई थी, अब फिर से बढ़ने लगी है।