/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/screenshot_2025_1106_173640-2025-11-06-19-11-02.jpg)
आयुष चौधरी
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
शहर के युवा क्रिकेटर आयुष चौधरी का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ है। अब वे जयपुर में होने वाले मुकाबलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, कोच और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
दस साल की मेहनत
संजय नगर निवासी आयुष पिछले दस वर्षों से क्रिकेट में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। वे राजनगर स्थित विनस क्रिकेट अकादमी में कोच अभिषेक चौधरी (जौली) के निर्देशन में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्होंने यूपी अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 कैंपों में शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में हुए अंडर-23 ट्रायल मैच में उन्होंने छह विकेट लेकर टीम में अपनी जगह बनाई।
अनुशासन और समर्पण
आयुष के पिता संजीव चौधरी ने कहा कि यह गाजियाबाद के लिए गर्व की बात है। कोच अभिषेक चौधरी ने बताया कि आयुष ने अनुशासन और निरंतर मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उन्हें बधाई दी है। आयुष की सफलता से शहर के युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ा है और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित होंगे। निश्चित रूप से इस कामयाबी के चलते आयुष का जहां भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है वहीं अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी केबीसी इतना मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us