/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/NvDOQPUuOshizyMl66RD.jpg)
देर रात मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश और उसका साथी पुलिस गिरफ्त में।
गाजियाबाद में देहात जोन पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। निवाड़ी के बाद अब भोजपुर थाने की पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा। इनमें से एक को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी। दोनों गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस का प्रेस नोट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/f5gonIy6nkVEvzOngF19.jpg)
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक बीती रात गश्ती टीम को भोजपुर इलाके में चार बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना भोजपुर थानाध्यक्ष को दी गई। तुरंत ही क्राइम टीम और भोजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई की गई तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अन्य को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। चौथा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। एसीपी के मुताबिक उसकी तलाश की जा रही है।
शाहजहांपुर के रहने वाले हैं बदमाश
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वो सभी मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले दिनों भोजपुर थाना क्षेत्र में ही दो अलग अलग गोलीकांड की घटनाओं को अंजाम देने के अलावा एक महिला से कुंडल लूट की घटनाओं का इकबाल किया है। घायल बदमाश ने अपना नाम पतवारी बताया है जबकि पकड़े गए दो अन्य बदमाश कदम उर्फ किशोर और भारत हैं।
चौथे की तलाश, खंगाल रहे इतिहास
पुलिस ने जहां बदमाशों के पास से हथियार बरामद किए हैं, वहीं पूछताछ में उनके साथी के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है। एसीपी का कहना है कि बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए शाहजहांपुर पुलिस से भी संपर्क किया गया है।