/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/IOM2wuLsIhwNNGBlcvzo.jpg)
जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।
जिलाधिकारी दीपक मीणा आईएएस द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जन सुनवाई की गयी। इस दौरान नवनियुक्त जिलाधिकारी को बधाई देने वालों की भी भीड़ लगी रही। बधाई देने वालों से भी जिलाधिकारी द्वारा सप्रेम भेंट की गयी। जन सुनवाई के दौरान बिजली, सफाई, अवैध अतिक्रमण, पेयजल, घरेलू झगड़े, राजस्व सहित अन्य विभागों से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु भेजी गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का निस्तारण व विभागीय कार्यों को पूर्ण तन्मयता के साथ किया जाएं। जन सुनवाई के दौरान एडीएम एलए विवेक कुमार द्वारा भी जन शिकायतें सुनी गयी।
जन समस्याओं पर होगी तुरंत कार्यवाही
इस संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जन समस्याओं पर तुरंत और तेजी से कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें किसी भी तरह की कोई भी शिकायत को हल्के में नहीं लिया जा सकता सबका दाता तैयार किया जा रहा है और संबंधित विभागों को करें इंतजार निर्देश दिए गए हैं ताकि जैन समस्याओं को हर हाल में जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।
जमीन संबंधी मामलों का जल्द हो निबटारा
इस मौके पर लोनी से आए एक युवक कृपाल सिंह की एप्लीकेशन को जिलाधिकारी ने बेहद गंभीरता से लिया उन्होंने तुरंत लोन के प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इसी वक्त तत्काल सहायता कराई जाए दरअसल कृपाल के घर पर पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया और उसके आंगन की जमीन अपने घर में मिला ली। कृपाल ने पुलिस शिकायत की लेकिन उसे कोई सहायता प्राप्त नहीं हो सकी जिसके बाद कृपाल जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)