/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/wcy4tvhMFyPJbAEnzK71.jpg)
मीट व्यापार प्रतिबंध
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
अगर आप गाजियाबाद में मीट का व्यापार करते हैं तो खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है दरअसल धार्मिक कारण से अब आप अपना कारोबार कुछ दिन नहीं कर सकेंगे अगर आपने चोरी छुपे इस कारोबार को करने की कोशिश की तो आप सीधा जेल जा सकते हैं।
26 फरवरी तक है मीट बंदी
इस संबंध में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाना है जिसके चलते विश्व प्रसिद्ध श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर आस-पास पूरे इलाके में मीट का कारोबार पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा अगर कोई चोरी छुपे इस तरह का व्यापार करता है तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
लाखों रुपए का कारोबार प्रभावित
एक अनुमान के अनुसार इस्लामनगर केला भट्टा क्षेत्र में नीट की लगभग चार दर्जन दुकान हैं जो की 50 के आसपास हैं। प्रतिदिन एक दुकान पर 10 हज़ार का कारोबार होता है इस हिसाब से प्रतिदिन ₹500000 का कारोबार क्षेत्र से होता है ऐसे में चार दिन मीत व्यापार बाजार बंद होने से लगभग 20 लख रुपए का कारोबार प्रभावित होगा।
मंदिर के आसपास प्रतिबंध
सरकारी आदेश के मुताबिक किसी भी मंदिर के 300 मीटर के दायरे में मदर एवं मीट का कोई व्यापार संचालित नहीं किया जा सकता लेकिन शिवरात्रि के मौके पर किसी भी तरह का कोई मीट से जुड़ा आइटम या फूड को घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित है जिस किसी भी कीमत पर किसी भी तरह से बचा नहीं जा सकता यह प्रतिबंध आगामी 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
गाजीपुर से आता है गोश्त
घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में लगभग 50 मीट व्यापारी कारोबार करते हैं जिनके लिए कच्चा माल यानी गोश्त गाज़ीपुर मंडी से आता है यह सारा सामान सुबह तड़के लगभग 4:00 बजे मीट व्यापारियों तक पहुंच जाता है इसके बाद उसकी बिक्री शुरू होती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)