/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/6ItIwLy1MFgpIIGAtJji.jpg)
मुस्लिम समुदाय ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
पहलगाम हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है इसी क्रम में मुस्लिम समुदाय ने भी पाकिस्तान का पुतला फूंक कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए इसका नजारा संजय नगर सेक्टर 23 क्षेत्र में देखने को मिला जहां मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकाला और चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर उस पर जूते बरसाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/rDG8aVKwQSJTl8p3vpFB.jpg)
कांग्रेस भी रही शामिल
संजय नगर सेक्टर 23 के एफ ब्लॉक किंग रेस्टोरेंट से संजय नगर जमा मस्जिद हनुमान मंदिर रामलीला मैदान टेंपो स्टैंड चौराहा होते हुए पी ब्लॉक चौराहे तक संजय नगर के गाजियाबाद अल्पसंख्यक महानगर कांग्रेस के नेतत्व में आतंकवाद के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
सपा ने भी लिया भाग
कार्यक्रम में संजय नगर के बड़े समाजसेवी वीके अग्रवाल भी विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पंडित भी उक्त विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। मुस्लिम समाज की प्रधानमंत्री मोदी से यह मांग है कि जिस प्रकार पाकिस्तान जो आतंक का पर्याय है जो बार-बार हमारे मासूम नागरिकों पर हमले करता है और हमारे मासूम नागरिकों की जान लेता है उस पर अब अंकुश लगना चाहिए पाकिस्तान को उसकी भाषा में ही जवाब देना चाहिए।
यह रहे मौजूद
प्रदर्शन में मुख्य रूप से गाजियाबाद कांग्रेस नेता मोहम्मद फहीम महानगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद वली हसन, गाज़ियाबाद यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष दानिश सैफी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के महानगर महासचिव कादर मलिक,रियाज सैफी गाजियाबाद महानगर सेवा दल यूथ के अध्यक्ष भरत गुप्ता, किंग रेस्टोरेंट के मालिक मिर्जा इरफान देव अंजुमन फैजाने रजा संजय नगर के सदर हाफिज अब्दुल कय्यूम, जी,शरीफ़ ख़ान जी,असलम मलिक जी,हाजी यामीन सैफ़ी जी,राशिद खान आदि शामिल रहे।