Advertisment

Panchayat: टिकैत के आंसू पर जाट ट्रालियों से बॉर्डर पहुंच सकते हैं, तो गूर्जर क्यों नहीं,बोले-समाज के नेता

बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर के पक्ष में शुक्रवार को सिरोली गांव में गूर्जर समाज के लोगों की पंचायत हुई। पंजायत में वक्ताओं ने कहा कि जब राकेश टिकेत के एक आंसू पर ट्रेक्टर-ट्रॉली से जाट बॉर्डर कूच कर सकते हैं, तो गूजर समाज क्यों ?

author-image
Rahul Sharma
GHAZIABAD SIRAULI PANCHAYAT-1

लोनी के गांव सिरोली में बीजेपी विधायक के पक्ष में पंचायत करते गूर्जर समाज के लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

शुक्रवार को बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर के समर्थन में गूर्जर समाज के लोगों की एक पंचायत बुलाई गई। पंचायत में वक्ताओं ने जहां कलश यात्रा के दौरान विधायक सहित अन्य लोगों जिनमें महिलाएं भी थीं उनके साथ मारपीट और बदसलूकी का पुलिस पर आरोप लगाया, वहीं मांंग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। समाज के लोगों ने कहा कि जब किसान आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आसूं की एक बूंद गिरने पर जाट समाज ट्रेक्टर-ट्रालियों से बॉर्डर कूच कर सकता है, तो गूजर समाज क्यों नहीं?

सनातनियों के नेता हैं नंदकिशोर

वक्ताओं ने कहा कि नंदकिशोर उन चुनिंदा विधायकों में से एक हैं जो सनातन की लड़ाई लड़ रहे हैं। लिहाजा सभी सनातनियों को उनके पक्ष में आना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि नंदकिशोर के साथ जो कुछ पुलिस ने किया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों और अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन चलाया जाएगा।

दिल्ली-बागपत, मेरठ से पहुंचे लोग

पंचायत में लोनी के अलावा दिल्ली और बागपत-मेरठ से भी गूजर समाज के नेताओं ने शिरकत की। सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि उच्चाधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों और अफसरों पर एक्शन नहीं लिया तो समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे।

पीएम से मिलेगा गूर्जर समाज भेजा ज्ञापन

राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन दिया गया है। जिसमें अपनी मांगे रखी गई हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो गुर्जर समाज के लाखों लोग 13 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंच कर अपनी बात रखेंगे।

Advertisment
Advertisment