गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
देहात क्षेत्र के धेदा गांव में रविवार रात हुई गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। कुख्यात गैंगस्टर प्रशांत उर्फ कबूतर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर युवक पंकज चौधरी और उसकी मां गुड्डी देवी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पुलिस के अनुसार, यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ। गेंदा गांव निवासी रोहित चौधरी और चित्तौड़ा गांव निवासी हमलावरों के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा था। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा और मारपीट हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई।
घर में घुसकर हत्या
हमलावरों में शनि, अनुभव, विक्की उर्फ विकास और प्रशांत उर्फ कबूतर शामिल थे। रविवार रात ये चारों कट्टे के साथ गांव पहुंचे और पिंटू चौधरी के मकान में घुसकर गोलियों की बौछार शुरू कर दी। हमले के समय पंकज और उसकी मां घर में मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक हमलावरों का मुख्य निशाना पंकज ही था। डीएसपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रशांत और विक्की उर्फ चिट्ठी फरार हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और माहौल को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।
इलाके में दहशत
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह घटना गाजियाबाद में बढ़ते आपराधिक मामलों की ओर इशारा करती है, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गई हैं।