/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/ZaYe6l9A5I38Jam2rT96.jpg)
देशभर के पासपोर्ट कार्यालयों में सर्वर में डाउन होने से विभाग से संबंधित कामकाज पूरी तरह से रूक गया। इसका असर गाजियाबाद में भी नजर आया। सर्वर डाउन होने की वजह से मंगलवार को गाजियाबाद और ट्रांस हिंडन के साइट चार स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर लोग परेशान दिखाई दिए। इसके चलते दूर-दराज से आए लोगों ने काफी हंगामा भी किया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने समझाकर शांत कराया।
ये हुई समस्या
देशभर में पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर चलने वाला मंगलवार सुबह से ही अचानक डाउन हो गया। आवेदन, सत्यापन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वहां इसके लिए दूर-0दराज के इलाकों से आए लोगों ने हंगामा कर दिया। भारी संख्या में पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के लिए पहुंचे लोगों ने आक्रोशित होकर शोर-शराबा शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/gkAc080rVBGt6QQG5fiZ.jpg)
हापुड़ के घुंघराला निवासी शिवदत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल करते हुए कहा कि मंगलवार को उसके पासपोर्ट आवेदन संबंधी दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया होनी थी। उसने इजरायल के लिए पासपोर्ट आवेदन किया था। आठ मार्च की सुबह 11ः30 बजे के स्लॉट में उन्हें समय दिया गया था। उनके साथ तमाम लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे थे। लेकिन सुबह से ही कार्यालय में काम ठप पड़ा है।
हंंगामा होने पर बताया कि सर्वर डाउन
शिवदत्त के मुताबिक काफी देर इंतजार के बाद जब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, तब अधिकारियों ने कार्यालय के बाहर सर्वर डाउन होने की सूचना चस्पा की।
पासपोर्ट अफसर बोले-कुछ समय लगेगा
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि देश भर के अधिकतर पासपोर्ट कार्यालयों पर सर्वर डाउन की समस्या आई है। करीब दो-तीन घंटे इसे ठीक होने में लग सकते हैं। अगर सर्वर ठीक नहीं होता है, तब आवेदन कर्ताओं को दोबारा सत्यापन की तारीख दी जाएगी।