/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/img-20251012-wa0142-2025-10-12-13-57-03.jpg)
पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली आज, 12 अक्टूबर 2025 को पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किए थे। हर जिले में पुलिस, प्रशासन और परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके।
21 परीक्षा केंद्र
गाजियाबाद जिले में परीक्षा के लिए कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां लगभग 10,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चली पहली पाली में अभ्यर्थियों ने सामान्य अध्ययन (General Studies) का पेपर दिया। केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। अधिकतर परीक्षार्थी समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंच गए ताकि प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अभ्यर्थियों की प्रवेश से पहले सघन तलाशी ली गई और मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि प्रतिबंधित सामग्री को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरी निगरानी रखी गई। जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त उड़नदस्तों ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
गाजियाबाद के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए केंद्रों के बाहर पानी, प्राथमिक उपचार और ट्रैफिक नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। वहीं, पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल को अलर्ट मोड पर रखा गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र संतुलित था, हालांकि कुछ ने कहा कि सामान्य अध्ययन का पेपर अपेक्षाकृत कठिन था। अब सभी की निगाहें दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा (Mains) पर टिकी हैं, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम नवंबर तक घोषित किए जाने की संभावना है।कुल मिलाकर, गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में पीसीएस-2025 की पहली पाली शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुई, जिससे परीक्षार्थियों और प्रशासन दोनों ने राहत की सांस ली।