/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/qnCVA8JbbEC1r053EfWL.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। जल निगम गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय को भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से विशेष रूप से ओबीसी एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी जनसंख्या की वास्तविक पहचान मिलेगी और संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकार भी सुनिश्चित होंगे।
1931 के बाद पहली बार होगी जातीय जनगणना
मंत्री कश्यप ने कहा कि देश में अंतिम बार जातीय जनगणना 1931 में हुई थी। इसके बाद लगभग 94 वर्षों तक कांग्रेस और अन्य गैर-भाजपा सरकारें सत्ता में रहीं, लेकिन किसी ने भी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अब जब प्रधानमंत्री मोदी ने यह निर्णय लिया है, तो वही नेता जो पहले इसके विरोध में थे, अब श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।
गैर-भाजपाई दलों को बताया पिछड़ा विरोधी
कश्यप ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और बसपा जैसे दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सोच शुरू से ही पिछड़ा विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि यदि गांधी परिवार की नीयत ठीक होती, तो ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ आज़ादी के बाद ही मिल गया होता। उन्होंने काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग की रिपोर्टों के उदाहरण देते हुए कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की।
मोदी सरकार में ओबीसी समाज को मिला वास्तविक सम्मान
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी समाज की पीड़ा को समझा और उसे दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, नीट परीक्षा और केंद्रीय विद्यालयों में 27% आरक्षण, क्रीमिलेयर की सीमा 8 लाख तक बढ़ाना, और केंद्रीय कैबिनेट में पिछड़े वर्ग के 27% सांसदों को मंत्री बनाना जैसे फैसले मोदी सरकार की ओबीसी हितैषी सोच को दर्शाते हैं।
ओबीसी मोर्चा मनाएगा जश्न, हर जिले में होगा कार्यक्रम
मंत्री कश्यप ने बताया कि ओबीसी मोर्चा, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, मंडलों और क्षेत्रों में जश्न मनाकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओबीसी मोर्चा प्रधानमंत्री मोदी का और अधिक मजबूती से समर्थन करेगा।
प्रेस वार्ता में कई गणमान्य उपस्थित
प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, मनोज यादव, सौरभ जायसवाल, देवेंद्र यादव, राजेश गुप्ता, गौरव चोपड़ा, अनिल गर्ग, आकाश ठाकुर और रोहित गौतम सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।