/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0145-2025-11-07-13-34-59.jpg)
पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की रचना को 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्रांस हिंडन/लाइन्स क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन लाइन्स निमिष पाटील के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में यह कार्यक्रम सामूहिक रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया और सभी पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया।
देश भक्ति का माहौल
इस अवसर पर राष्ट्र भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगीत की प्रत्येक पंक्ति के साथ देशभक्ति का उत्साह प्रकट किया। कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।डीसीपी निमिष पाटील ने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा है। इस गीत ने आज़ादी की लड़ाई में करोड़ों देशवासियों को प्रेरणा दी थी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक के लिए यह अवसर गर्व का है कि हम राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन राष्ट्रसेवा की भावना से करें और समाज में एकता, अनुशासन तथा देशभक्ति की मिसाल कायम रखें।
वंदे मातरम 150 वर्ष पूर्ण
कार्यक्रम के दौरान सभी शाखाओं, थानों और कार्यालयों में भी यही दृश्य देखने को मिला। पुलिसकर्मी, अधिकारी और स्टाफ सदस्य एक साथ प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखते हुए “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन कर रहे थे।गाजियाबाद पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान व्यक्त किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश भी दिया कि भारत की असली ताकत उसकी एकता और सांस्कृतिक विरासत में निहित है। इस तरह गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने का पर्व श्रद्धा, अनुशासन और देशभक्ति के साथ मनाकर यह साबित किया कि राष्ट्रप्रेम की भावना आज भी उतनी ही प्रबल है, जितनी आज़ादी के आंदोलन के समय थी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us