/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/RHpKA1d3H68boEwzHutl.jpg)
छोटी होली से पहली रात हवालात में काटने वाले कुछ शराबी। पुलिस ने जिले में 1642 पकड़े हैं। फोटो सुनील पंवार
यूं तो पिछले करीब दो महीने से कानून व्यवस्था पर कमिश्नरेट पुलिस कंट्रोल करने के लिए नियम विरुद्ध शराबखोरी करने करने वालों पर एक्शन ले रही है। मगर, लेकिन महापर्व होली से एन एक दिन पहले ही पुलिस ने शिकंजा ज्यादा टाइट कर दिया है। लिहाजा साल के इस रंगों के महापर्व के रंग में भंग न पड़े इसका ख्याल रखें। बीती रात जिले भर में पुलिस ने रिकॉर्ड कार्रवाई करते हुए शराबियों पर सख्त एक्शन लिया। अकेले सिटी जोन में 1264 जबकि ट्रांस हिंडन और देहात जोन सहित जिले में 1642 लोगों को गिरफ्तार किया है। सबने होली से पहली रात हवालात में बिताई है।
सिटी जोन में शराबियों पर बुधवार रात का एक्शन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/rKUGFR3A6ZCyZPwTheXu.jpg)
सिटी जोन के में बुधवार को कुल 1219 लोगों को चेक किया गया। इनमें 4 शराब पीकर वाहन चला रहे थे जबकि 39 लोग दुपहिया पर ट्रिप्लिंग करते पकड़े गए। इनके अलावा दो दुपहिया चालकों के साइलेंसरों को पटाखे छोड़ने के लिए मॉडीफाई कराया पाया गया। इनके सहित कुल 1264 लोग पकड़े गए जो नियम विरूद्ध खुले में शराब का सेवन कर रहे थे।
ट्रांस हिंडन जोन में एक्शन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/vfnhzf77UPotT0zyTYzO.jpg)
दिल्ली से सटे जिले के ट्रांस हिंडन जोन में आने वाले सभी थानों की पुलिस ने भी होली से पहले एक्शन दिखाया। नतीजतन 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें थाना इन्दिरापुरम–30, कौशाम्बी– 27, खोड़ा– 16, साहिबाबाद– 20, लिंकरोड– 15, शालीमार गार्डन– 16, टीलामोड़– 20 सहित कुल – 144 लोगों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी ।
रूरल जोन में एक्शन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/hjJu2GhCZCznSWjtWTjt.jpg)
देहात जोन के सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 234 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया। इसमें थाना लोनी-40, थाना ट्रोनिका सिटी-02, थाना अंकुर विहार-15, थाना लोनी बॉर्डर-21, थाना मसूरी-13, थाना मुरादनगर-29, थाना मोदीनगर-32, थाना निवाड़ी-20, थाना भोजपुर-06, थाना वेव सिटी-12, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक-44 सहित कुल-234 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी ।